20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC और BCCI ने ठुकराई PCB की वेन्यू बदलने की मांग

India vs Pakistan: आईसीसी और बीसीसीआई ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दो मैचों के वेन्यू बदलने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज कर दिया है. मंगलवार को हुई एक बैठक के बाद पीसीबी के आवेदन को सिरे से खारिज कर दिया गया है.

ICC & BCCI Reject PCB Request: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 का शेड्यूल का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. इससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन अब उसे बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीसीसीआई (BCCI) और आईसीसी (ICC) से अपनी टीम कुछ मैचों के वेन्यू में बदलाव की मांग की थी. पाकिस्तान की इस मांग को बीसीसीआई और आईसीसी ने खारिज कर दिया है. पीसीबी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

ICC और BCCI ने ठुकराई PCB की मांग

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी और वर्ल्डकप होस्ट बीसीसीआई ने मंगलवार 20 जून को मीटिंग की थी. इस मीटिंग में दोनों ने अपना फैसला पीसीबी को सुना दिया है. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैचों के वेन्यू बदलने के लिए पीसीबी की मांग ठुकरा दी गई है और वेन्यू में कोई बदलाव नहीं करने की बात कही है. आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी को बताया कि इस स्थिति में वेन्यू में बदलाव करने का कोई तर्क नहीं बनता. स्थान में कोई बदलाव तभी हो सकता है जब ग्राउंड में सुरक्षा का कोई समस्या हो, या कोई ग्राउंड इंटरनेशनल मैच के लिए अनुकूल ना हो.

पाकिस्तान ने की थी इन वेन्यू को बदलने की मांग

आपको बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चेन्नई और बेंगलुरु में अपने मैच खेलने हैं. चेन्नई में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है. जबकि बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होना है. ड्राफ्ट के अनुसार इस तरह का कार्यक्रम है. पाकिस्तान ने इन दो मैचों के वेन्यू में बदलाव करने की मांग की थी. हालांकि, पाकिस्तान ने अपने आवेदन में कोई कारण स्पष्ट नहीं किया था.

2016 में एक मैच के वेन्यू में हुआ था बदलाव

गौरतलब है कि आखिरी बार 2016 में एक मैच का स्थान बदला गया था. 2016 में हुए टी20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मैच को सुरक्षा कारणों से धर्मशाला से कोलकाता में शिफ्ट किया गया था. चेन्नई और बेंगलुरु को पाकिस्तान टीम के लिए सुरक्षित स्थान माना गया है. यहां पर टीम को बेस्ट फैसिलिटीज मिलेगी. इससे पहले पीसीबी के पूर्व चीफ नजम सेठी ने अहमदाबाद को लेकर भी विचार करने के लिए कहा था, लेकिन तब भी उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया था.

Also Read: World Cup 1996: जब वर्ल्‍डकप में भारत की हार बर्दाश्त नहीं कर सके थे फैंस, स्‍टेडियम में लगा दी थी आग!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें