भारत अगले 9 साल में आईसीसी के 4 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. जबकि आईसीसी ने पाकिस्तान को 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होस्ट देश बनाया है.
दरअसल आईसीसी ने 2024 से 2031 के लिए 8 बड़े इवेंट्स की घोषणा कर दी है. जिसके लिए आईसीसी ने 12 देशों को मेजबानी सौंपी है. जिसमें भारत के हिस्से 3 बड़े इवेंट्स आया है.
Are you ready for the best-ever decade of men’s white-ball cricket?
Eight new tournaments announced 🔥
14 different host nations confirmed 🌏
Champions Trophy officially returns 🙌https://t.co/OkZ2vOpvVQ pic.twitter.com/uwQHnna92F— ICC (@ICC) November 16, 2021
भारत करेगा एक टी20 व वनडे वर्ल्ड की मेजबानी, 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी ने भारत को तीन बड़े टूर्नामेंट के लिए होस्ट बनाया है. 2026 में भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. जबकि 2029 में भारत अकेले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगा. 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. 2023 वर्ल्ड कप भी भारत में ही होना है.
पाकिस्तान में होगा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी ने पाकिस्तान को लंबे समय के बाद मेजबानी सौंपी है. 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. मालूम हो पाकिस्तान मेजबानी के लिए आईसीसी से आग्रह किया था.
आईसीसी के 8 बड़े टूर्नामेंट और होस्ट देश की सूची इस प्रकार है
वेस्टइंडीज और यूएसए – जून 2024 – आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप
पाकिस्तान – फरवरी 2025- आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी
भारत और श्रीलंका – फरवरी 2026- आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप
दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया – अक्टूबर/नवंबर 2027- आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड- अक्टूबर 2028- आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप
भारत – अक्टूबर 2029- ICC मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी
इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड – जून 2030- आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप
भारत और बांग्लादेश – अक्टूबर/नवंबर 2031- आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप