22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup 2023 के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट जारी, पैनल में सुनील गावस्कर सहित ये भारतीय खिलाड़ी आएंगे नजर

कमेंट्री बॉक्स में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, इयान स्मिथ और इयान बिशप भी नजर आएंगे. जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यादगार 2019 विश्व कप फाइनल में मौजूद थे. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस, शॉन पोलक, भारतीय महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा सहित कई अंतरराष्ट्रीय आइकन दिखेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी वनडे विश्व कप 2023 (icc world cup 2023) के लिए स्टार-स्टडेड कमेंट्री पैनल की घोषणा की. जिसमें दुनियाभर के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे. जिसमें भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल है.

कमेंटरी पैनल में ये दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजर

आईसीसी की ओर से कमेंट्री के लिए जो नाम पैनल में शामिल किए गए है, उसमें विश्व कप विजेता शेन वॉटसन, लिसा स्टालेकर, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमिज राजा, भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री, एरोन फिंच, सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन हैं.

कमेंट्री बॉक्स में नासिर हुसैन, इयान स्मिथ भी आएंगे नजर

कमेंट्री बॉक्स में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, इयान स्मिथ और इयान बिशप भी नजर आएंगे. जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यादगार 2019 विश्व कप फाइनल में मौजूद थे. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस, शॉन पोलक, भारतीय महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा और माइकल एथरटन सहित कई अंतरराष्ट्रीय आइकन और पूर्व कप्तान कमेंट्री बॉक्स में दिखेंगे.

कमेंट्री पैनल में दिनेश कार्तिक भी आएंगे नजर

आईसीसी ने कमेंट्री के लिए जो पैनल बनाया है, उसमें साइमन डूल, मपुमेलेलो मबांगवा, संजय मांजरेकर, केटी मार्टिन, दिनेश कार्तिक, डर्क नैनेस, सैमुअल बद्री, अतहर अली खान और रसेल अर्नोल्ड जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारों को भी शामिल किया गया है.

पैनल में दुनिया के प्रमुख प्रसारकों को भी किया गया शामिल

पैनल में दुनिया के कुछ प्रमुख प्रसारकों को शामिल किया गया है. जिनमें हर्षा भोगले, कैस नायडू, मार्क निकोलस, नताली जर्मनोस, मार्क हॉवर्ड और इयान वार्ड शामिल हैं.

विश्व कप 2023 के कमेंटेटर

पोंटिंग, मॉर्गन, वॉटसन, लिसा स्टालेकर, रमिज राजा, रवि शास्त्री, फिंच, गावस्कर, हेडन, नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, बिशप, वकार, पोलक, अंजुम चोपड़ा, एथरटन, डूल, म्पुमेलेलो मबांगवा, मांजरेकर, केटी मार्टिन, कार्तिक, नन्नेस, बद्री, अतहर अली खान, रसेल अर्नोल्ड, हर्ष, कैस नायडू, मार्क निकोलस, नताली जर्मनोस, मार्क हॉवर्ड, इयान वार्ड.

5 अक्टूबर से शुरू हो रहा आईसीसी वर्ल्ड कप

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी. जिसमें ओपनिंग मैच में पूर्व वर्ल्ड कप विजेता टीम इंग्लैंड और उपविजेता टीम न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगीं. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

8 अक्टूबर को भारत को पहला मुकाबला

भारतीय टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. उसके बाद 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी वर्ल्ड कप का समापन 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल के साथ होगा.

विश्व कप में भाग लेने वाले सभी 10 देशों की टीम

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन , सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज. शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स.

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा.

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें