ICC Awards : महेंद्र सिंह धौनी को Spirit Of Cricket अवार्ड से नवाजा गया, इस खिलाड़ी के रनआउट होने पर बुलाया था वापस…
ICC Awards : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को आईसीसी स्पिरिट आफ क्रिकेट अवार्ड आफ दि डिकेट (ICC Spirit of Cricket Award of the Decade) के अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड उन्हें खेल भावना दिखाने के लिए दिया गया है.
ICCAwards : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आईसीसी स्पिरिट आफ क्रिकेट अवार्ड आफ दि डिकेट के अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड उन्हें खेल भावना दिखाने के लिए दिया गया है.
ICC Awards का यह अवार्ड प्रशंसकों द्वारा उन्हें सर्वसहमति से दिया गया है. धौनी को यह पुरस्कार 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल के अजीबोगरीब तरीके से रन आउट होने के बाद वापस बुलाने के लिए दिया गया है.
🇮🇳 MS DHONI wins the ICC Spirit of Cricket Award of the Decade 👏👏
The former India captain was chosen by fans unanimously for his gesture of calling back England batsman Ian Bell after a bizarre run out in the Nottingham Test in 2011.#ICCAwards | #SpiritOfCricket pic.twitter.com/3eCpyyBXwu
— ICC (@ICC) December 28, 2020
2011 में इयान बेल ने एक चौका जड़ा था, उस समय बेल को लगा कि बॉल बाउंड्री को टच कर गयी है और वे रन पूरा किये बिना दूसरे एंड पर जाने लगे उसी दौरान उन्हें फील्डर ने रन आउट कर दिया था. मामला थर्ड अंपायर तक गया था जिसमें बेल आउट करार दिये गये थे, लेकिन धौनी ने बेल को वापस बुला लिया था और खेल भावना का परिचय दिया था. उस वक्त धौनी की इस खेल भावना की इंग्लैंड में भी खूब तारीफ हुई थी.
Also Read: आस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हुए रोजर फेडरर, दायें घुटने का हुआ है आपरेशन
Posted By : Rajneesh Anand