26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Awards: शुभमन गिल को मिला बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम, जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार

ICC Awards: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को आईसीसी ने जनवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. उन्होंने पिछले महीने शानदार बल्लेबाजी की और काफी रन बनाये. उन्हें वनडे के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया. हाल ही में उन्होंने वनडे में दोहरा शतक भी जड़ा है.

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को एकदिवसीय प्रारूप में लगातार अच्छी पारियां खेलने के लिए जनवरी माह का आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है. वहीं, इंग्लैंड की अंडर-19 कप्तान ग्रेस स्क्रीवन्स महिला वर्ग में यह सम्मान पाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी. गिल ने जनवरी में सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ एकदिवसीय प्रारूप में काफी रन जुटाये.

गिल ने 149 गेंद पर बनाये थे 208 रन

23 साल के शुभमन गिल ने जनवरी में 100 से अधिक के तीन स्कोर बनाये और इस दौरान 567 रन जोड़े. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में श्रृंखला के पहले मैच में दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 149 गेंद में 28 बाउंड्री की मदद से 208 रन बनाये और इस दौरान एकदिवसीय प्रारूप में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. उन्होंने इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 116 और न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय में 112 रन की पारी भी खेली.

Also Read: ICC T20 Rankings: शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, हार्दिक पांड्या नंबर 1 के करीब पहुंचे, जानें ताजा रैंकिंग
गिल ने कॉनवे और सिराज को पछाड़ा

गिल ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और हमवतन मोहम्मद सिराज को वैश्विक मतदान में पछाड़कर पहली बार आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता. इसके साथ ही वह अक्टूबर 2022 में विराट कोहली के बाद यह पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय भी बने. गिल ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा कि जनवरी मेरे लिए विशेष माह रहा और इस पुरस्कार को जीतकर यह और यादगार हो गया. प्रदर्शन को मान्यता मिलना हमेशा अच्छा होता है और इन पारियों से मुझे काफी आत्मविश्वास मिलेगा विशेषकर घरेलू सरजमीं पर होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले.

इंग्लैंड की अंडर-19 कप्तान ग्रेस स्क्रीवन्स महिला वर्ग में आगे

ग्रेस ने पहले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह महिला वर्ग का पुरस्कार अपने नाम किया. उनकी अगुआई में टीम ने फाइनल में जगह बनायी जहां उसे चैंपियन बने भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. उन्नीस साल की ग्रेस ने सात पारियों में रवांडा, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक सहित 41.85 की औसत से 293 रन बनाये. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 7.11 के औसत से नौ विकेट चटकाये. ग्रेस ने इस पुरस्कार की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड और बेथ मूनी को पछाड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें