Loading election data...

आईसीसी बोर्ड के सदस्य आने वाले टूर्नामेंट को लेकर करेंगे बात

आईसीसी बोर्ड के सदस्य शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोविड-19 के मद्देनजर अपने कई टूर्नामेंटों को लेकर आपात योजना पर बात करेंगे

By Sameer Oraon | March 26, 2020 7:02 PM

आईसीसी बोर्ड के सदस्य शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोविड-19 के मद्देनजर अपने कई टूर्नामेंटों को लेकर आपात योजना पर बात करेंगे. आईसीसी बोर्ड के कुछ सदस्यों ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि इस कॉन्फ्रेंस कॉल में कोई ठोस फैसले नहीं लिए जाएंगे लेकिन आपात योजनाओं पर बात करने के लिए यह बैठक जरूरी है.

आईसीसी टी-20 पुरूष विश्व कप अक्तूबर नवंबर में होना है. इसके अलावा कई द्विपक्षीय श्रृंखलाएं भी खेली जानी है जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का भी हिस्सा हैं. श्रृंखला रद्द होने पर अंक व्यवस्था को लेकर भी बात की जाएगी. एक सदस्य देश के अधिकारी ने कहा,‘‘ फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया जा सकता क्योंकि हालात कब सामान्य होंगे, कोई नहीं जानता.

सभी सदस्य अपने अपने देशों के हालात की जानकारी देंगे.” उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन हमें योजना तैयार रखनी होगी अगर यह लॉकडाउन दो महीने से ज्यादा खींच गया तो पूरा एफटीपी उथल पुथल हो जाएगा.” वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमों को जून और जुलाई में इंग्लैंड जाना है जबकि न्यूजीलैंड को अगस्त में बांग्लादेश जाना है.

भारत को नवंबर में आस्ट्रेलिया में खेलना है. अधिकारी ने कहा ,‘‘ आदर्श अंक वितरण व्यवस्था पर बात की जाएगी कि दोनों टीमों को 60 अंक देने या नहीं.

फिलहाल टी-20 विश्व कप को कोई खतरा नहीं दिख रहा लेकिन बंद लंबा चलने पर आस्ट्रेलियाई सरकार यात्रा पाबंदियों पर फैसला लेगी. बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष सौरव गांगुली बैठक में भाग लेंगे. उनके उपलब्ध नहीं होने पर सचिव जय शाह भाग ले सकते हैं

Next Article

Exit mobile version