10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI के आगे कुछ भी नहीं कर सकता ICC, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज की एशिया कप मेजबानी पर कड़ी टिप्पणी

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि बीसीसीआई इतना ताकतवर हो गया है कि उसके आगे आईसीसी भी कुछ नहीं कर सकता. अफरीदी का यह बयान एशिया कप 2023 मेजबानी को लेकर आया है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड पर से नहीं हट सकता है.

एशिया कप 2023 की मेजबानी स्थल को लेकर असमंजस खत्म होता नहीं दिख रहा है. वैसे तो पाकिस्तान इस बार के एशिया कप का मेजबान पहले से ही था, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल स्पष्ट तौर पर कह दिया है भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, क्योंकि शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं. शाह ने उस समय यह भी कहा था कि इस टूर्नामेंट का आयोजन किसी तटस्थ देश में किया जायेगा.

अश्विन ने की थी यह टिप्पणी

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इस विषय पर अपनी राय दी है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा है कि अगर बीसीसीआई एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करता है तो भी उनके लिए भारत में वनडे विश्व कप छोड़ना संभव नहीं है. अश्विन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह संभव है. बता दें कि पाकिस्तान ने ऐसी धमकी पहले ही दे दी है कि वह वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आयेगा.

Also Read: Asia Cup 2023: पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, ये देश कर सकता है मेजबानी, मार्च में होगा फैसला
शाहिद अफरीदी का बड़ा आरोप

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से हाल ही में समा टीवी पर अश्विन की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता है और मजबूत निर्णय लेना आसान नहीं होता है. उन्हें काफी चीजों पर गौर करना होता है. इंडिया अगर आंखे दिखा रहा है, या इतना कड़ा रुख अपना रहा है, क्योंकि उन्होंने खुद को इतना मजबूत बना लिया है, इसलिए वे इस तरह की बात कर पा रहे हैं, वरना उनकी हिम्मत नहीं होती.

आईसीसी को आगे आना चाहिए

अफरीदी ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता, भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं. या फिर हम भारत में एकदिवसीय विश्व कप का बहिष्कार करे पायेंगे या नहीं. लेकिन हमें किसी न किसी बिंदु पर एक स्टैंड लेने की जरूरत है. इस मामले में आईसीसी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, उन्हें आगे आना चाहिए. लेकिन मुझे लगता है कि आईसीसी भी बीसीसीआई के सामने कुछ नहीं कर पायेगा.

भावनात्मक रूप से नहीं ले सकते कोई फैसला

अफरीदी ने कहा कि कोई भी फैसला विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं भावुक भी हो सकता हूं और कह सकता हूं कि पाकिस्तान को जाकर विश्व कप खेलना चाहिए लेकिन ये फैसले काफी योजना बनाकर लिए जाने चाहिए. इसलिए, हमें भावनात्मक रूप से कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें