ICC Chairman Jay Shah: बीसीसीआई के सचिव जय शाह को बीते मंगलवार को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया. उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए इस पद को अपने नाम किया है. जय शाह से पहले इस पद पर न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले कार्यरत थे. जय शाह के कार्यकाल की शुरुआत एक दिसंबर 2024 से करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जय शाह आईसीसी इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन हैं. उन्होंने कम उम्र में ही कई बुलंदियों को छुआ है और अब वैश्विक क्रिकेट के संचालन की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं. तो चलिए जानते हैं अब तक उनका सफर कैसा रहा है.
Table of Contents
ICC Chairman Jay Shah: 2009 से शुरू हुआ था सफर
जैसा की हम सभी इस बात से भली भांति वाकिफ हैं कि जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के बेटे हैं. जय शाह के क्रिकेट प्रशासक बनने का सफर 2009 में शुरू हुई थी. उन्होंने अहमदाबाद में सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट के कार्यकारी सदस्य के रूप में काम शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने सितंबर 2013 में जीसीए के संयुक्त सचिव बने थे.
ALSO READ: ICC Chairman बनने के बाद Jay Shah के सामने पहली चुनौती, पाकिस्तान खड़ा करेगा मुसीबत
ICC Chairman Jay Shah: इस तरह मिली बीसीसीआई में एंट्री
जय शाह को बीसीसीआई में आए हुए अधिक समय नहीं हो रहा है. वह पहले 2015 में बोर्ड के वित्त और मार्केटिंग समिति के सदस्य बने और फिर अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के सबसे युवा सचिव बने. सचिव के पद में कार्यभार संभालते हुए उन्होंने सौरव गांगुली के साथ लंबा समय बिताया. जबकि इसके बाद वह रोजर बिन्नी के साथ कार्य करने लगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोजर बिन्नी मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. शाह के बीसीसीआई सचिव के रूप में सबसे बड़ा काम 2022 में आईपीएल मीडिया अधिकारों को पांच साल के लिए 48390 करोड़ रुपये में बेचना रहा. इससे आईपीएल प्रत्येक मैच वेल्यू के आधार पर नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के बाद दूसरा मोस्ट वेल्यूड स्पोर्टिंग लीग बना.
ICC Chairman Jay Shah: दो बार रह चुके हैं एसीसी अध्यक्ष
जय शाह ने क्रिकेट के हर क्षेत्र में अपने पांव पसार रखे हैं. वह केवल बीसीसीआई तक ही सीमित नहीं रहे. बीसीसीआई के अलावा वह एसीसी यानि की एशिया क्रिकेट परिषद के दो बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें जनवरी 2021 में एसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उनके नेतृत्व कुशलता को देखते हुए इस साल जनवरी में शाह को एक बार फिर यह जिम्मेदारी सौंपी गई. नवंबर 2022 में शाह आईसीसी की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख बने. शाह ने इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेल जैसे इवेंट में क्रिकेट को शामिल कराने पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ALSO READ : Women T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कौर संभालेगी टीम की कमान
जय शाह की योग्यता क्या है?
जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ अमित शाह और सोनल शाह के घर हुआ था. उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी. टेक के साथ स्नातक किया. उन्होंने जयेंद्र सहगल के नेतृत्व में अहमदाबाद में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया.
जय शाह के पिता कौन है?
वह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं. साल 2019 में जय शाह को सचिव पद की जिम्मेदारी मिली थी और तब से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.
बीसीसीआई सचिव का वेतन कितना है?
बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव अब भारत में बैठकों और बिजनेस क्लास यात्रा के लिए प्रतिदिन 40,000 रुपये के हकदार होते हैं.