21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Chairman बनने पर Jay Shah को मिल रही ढेरों बधाई, जानें किसने क्या कहा

ICC Chairman Jay Shah: बीसीसीआई के सचिव जय शाह को बीते मंगलवार को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया. उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए इस पद को अपने नाम किया है. जय शाह से पहले इस पद पर न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले कार्यरत थे.

ICC Chairman Jay Shah: बीसीसीआई के सचिव जय शाह को बीते मंगलवार को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया. उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए इस पद को अपने नाम किया है. जय शाह से पहले इस पद पर न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले कार्यरत थे. जय शाह के कार्यकाल की शुरुआत एक दिसंबर 2024 से करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जय शाह आईसीसी इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन हैं. वहीं, पूरा क्रिकेट जगत बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह को बधाई दे रहा है. अब हार्दिक पांड्या से लेकर गौतम गंभीर और अन्य कई क्रिकेट से जुड़ी हस्तियों ने जय शाह को चेयरमैन बनने पर बधाई दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जय शाह आईसीसी एक चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय हैं. जय शाह से पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस पद को संभालने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं.

ICC Chairman Jay Shah: सभी दें रहे हैं बधाइयों

इस खुशी के मौके पर सभी जय शाह को बधाई दे रहे हैं. इसमें भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से लेकर  भारतीय हेड कुछ और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम शामिल है. हार्दिक पंड्या ने अपने एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जय भाई, ICC का सबसे युवा चेयरमैन बनने पर आपको बहुत बधाई. मैं आशा करता हूं कि आप क्रिकेट के खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. आपका विजन ICC को बेहतर करने में मददगार होगा, ठीक वैसे जैसे BCCI आगे बढ़ा.’

ALSO READ: Paris Paralympics 2024: उद्घाटन समारोह आज, सुमित और भाग्यश्री होगी भारत की ध्वजवाहक

ICC Chairman Jay Shah: हरमनप्रीत कौर और गौतम गंभीर ने भी दी बधाई

हार्दिक पांड्या के अलावा जय शाह को चेयरमैन बनने पर भाटिया टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान  हरमनप्रीत कौर ने भी बधाई दी. गंभीर ने कहा कि उनकी लीडरशिप में क्रिकेट का खेल दुनिया भर में एक नई छाप छोड़ेगा. वहीं, भारतीय महिला टीम की कप्तान  हरमनप्रीत कौर ने कहा इस खास मुकाम को हासिल करने पर आपको ढेरों बधाई. इन लोगों के अलावा जय शाह को बीसीसीआई और दिनेश कार्तिक ने भी एक्स के माध्यम से बधाई दी है.

ALSO READ: ICC के सबसे युवा अध्यक्ष बने जय शाह, जानें अब तक कैसा रहा है सफर

कब शुरू होगा कार्यकाल?

न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ने 2020 में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था और वो दो-दो साल के 2 कार्यकाल पूरे कर चुके हैं. वो तीसरे कार्यकाल के लिए भी मान्य थे, लेकिन उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए अपना नाम देने से पहले ही मना कर दिया है. उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा, वहीं जय शाह 1 दिसंबर से कुर्सी संभालेंगे.

जय शाह की योग्यता क्या है?

जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ अमित शाह और सोनल शाह के घर हुआ था. उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी. टेक के साथ स्नातक किया. उन्होंने जयेंद्र सहगल के नेतृत्व में अहमदाबाद में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया.

जय शाह के पिता कौन है?

वह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं. साल 2019 में जय शाह को सचिव पद की जिम्मेदारी मिली थी और तब से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.

बीसीसीआई सचिव का वेतन कितना है?

बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव अब भारत में बैठकों और बिजनेस क्लास यात्रा के लिए प्रतिदिन 40,000 रुपये के हकदार होते हैं.

ALSO READ: ICC Chairman बनने के बाद Jay Shah के सामने पहली चुनौती, पाकिस्तान खड़ा करेगा मुसीबत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें