28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पाक क्रिकेटर ने टीम इंडिया को लेकर ICC को दी चेतावनी

ICC Champions Trophy 2025: बीसीसीआई ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि वह पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान दौरे में जाएगी या नहीं. जिसपर पूर्व पाक खिलाड़ी सलमान बट का बयान सामने आया है. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

ICC Champions Trophy 2025: टी20 विश्व कप 2024 समाप्त हो गया है. भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की और चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम किया है. अब भारतीय टीम की नजर अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है. इसमें खास बात यह है कि होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. मगर अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. बीसीसीआई के तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी सलमान बट का बयान सामने आया है. उनका मनना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान लाना आईसीसी की जिम्मेदारी होगी.

ICC Champions Trophy 2025: हमारा अगला टारगेट चैंपियंस ट्रॉफी 2024: जय शाह

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कि अब उनका अगला टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई सचिव ने यह साफ नहीं किया था कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं. इसी बीच सलमान बट ने कहा कि यह आईसीसी की जिम्मेदारी होगी कि वह सभी टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान लेकर आएं.

ICC Champions Trophy 2025: बट ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए आईसीसी को दी चेतावनी

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ‘हम हर चीज को सनसनीखेज बनाने की कोशिश करते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जय शाह ने पॉजिटिव सिगनल दिया है. हालांकि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कोई सिगनल दिया है. अगर उनकी ओर से कोई सिगनल मिलता तब भी मैं उत्साहित नहीं होता क्योंकि यह सुनिश्चित करना आईसीसी का काम है कि सभी टीमें पाकिस्तान आएं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए बट ने कहा, ‘अगर वह आते हैं, तो उनका स्वागत है. अगर वह नहीं आते हैं, तो आईसीसी को इससे निपटना होगा. हम देखेंगे कि क्या वह बाकी देशों के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं या भारत के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं. यह दिखाएगा कि उनके पास कितनी नियामक के रूप में उनके पास कितना अधिकार है और वह कितना न्यूट्रल हो सकते हैं.’

ICC Champions Trophy 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आई थी पाकिस्तान टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2023 में भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 खेला गया था. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी. हालांकि उससे पहले हुए 2023 के एशिया कप के लिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. एशिया कप में टीम इंडिया ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करती है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें