17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup : अंग्रेजों की शामत आई, 156 पर सिमटी टीम, श्रीलंका को मिला आसान लक्ष्य

श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में नीदरलैंड को हराया था, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ, लेकिन इंग्लैंड की टीम लगातार हार से निराश है. दक्षिण अफ्रीका से टीम अपना पिछला मैच हार गई थी. इंग्लैंड की टीम प्वाइंट टेबल में आठवें और श्रीलंका सातवें स्थान पर है.

ICC Cricket World Cup 2023 : विश्वकप का आज 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन अंग्रजों की टीम मात्र 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेला सका. बेन स्ट्रोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए.यह मैच दोनों ही टीम के लिए टूर्नामेंट में बने रहने का मौका है, इसलिए दोनों ही टीम इस मैच को किसी भी हालत में जीतने की कोशिश करेगी.

जोस बटलर ने बैटिंग का फैसला किया

टाॅस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने कहा कि यह विकेट अच्छा लग रहा है, पिच थोड़ी सूखी है लेकिन हम अच्छा स्कोर करने की कोशिश करेंगे. हम लगातार अपने बेहतर प्रदर्शन से चूक रहे हैं लेकिन आज के मैच में हम कुछ बेहतर करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि टीम में निराशा आ गई है.

कुसल मेंडिस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

वहीं श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि पिच अच्छी है और हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे, लेकिन अब हम बाॅल के साथ बेहतर करेंगे. मैं कप्तानी का आनंद ले रहा हूं. टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुझे सलाह दे रहे हैं और मेरा समर्थन कर रहे हैं. पिछले मैच में हमने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था, इस बार भी बेहतर की उम्मीद है.

इंग्लैंड की टीम का हौसला पस्त

श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में नीदरलैंड को हराया था, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ, लेकिन इंग्लैंड की टीम लगातार हार से निराश है. दक्षिण अफ्रीका से टीम अपना पिछला मैच हार गई थी. इस बार विश्वकप मुकाबले में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा है. इंग्लैंड की टीम प्वाइंट टेबल में आठवें और श्रीलंका सातवें स्थान पर है.

देखें प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.

Also Read: ICC Cricket World Cup 2023 : विश्वकप की वो पारियां जिसमें रोमांच तो था, लेकिन नहीं लगा कोई सिक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें