World Cup 2023: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Ind vs Pak World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. जबकि 15 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा.

By Sanjeet Kumar | June 27, 2023 1:01 PM
an image

World Cup 2023 India Schedule: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईसीसी ने मंगलवार को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में सभी मैचों की तारीख और समय का ऐलान किया. इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. दोनों टीमें नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने होगी. जबकि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. यहां हम आपको बता रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्डकप में पूरा शेड्यूल. टीम इंडिया के मैच कब और किस स्टेडियम पर खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया से होगा भारत का पहला मैच

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेग. भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.


15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शकों के मैदान पर पहुंचने की संभावना है.

World Cup 2023 में भारत का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर- भारत vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर- भारत vs अफगानिस्तान  दिल्ली
15 अक्टूबर- भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर- भारत vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर- भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर- भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर- भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 1, बेंगलुरु

नोट- सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे.

Also Read: World Cup 2023 का शेड्यूल जारी, 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत, जानें कब-कहां होंगे मुकाबले

Exit mobile version