World Cup 2023: ‘बिना सोचे समझे नहीं…’, अपनी बैटिंग को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

World Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां कहा कि मौजूदा विश्व कप में वह अपनी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं लेकिन साथ ही जोड़ा कि वह अपना बल्ला बिना सोचे-समझे नहीं घुमा रहे हैं.

By Agency | November 2, 2023 8:09 AM

World Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां कहा कि मौजूदा विश्व कप में वह अपनी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं लेकिन साथ ही जोड़ा कि वह अपना बल्ला बिना सोचे-समझे नहीं घुमा रहे हैं. रोहित शर्मा ने विश्व कप में अभी तक कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं जिनमें उनके कई साहसिक शॉट चर्चा में रहे हैं जिन्हें उन्होंने बड़ी सहजता से खेला है. भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि वह क्रीज पर उतरकर केवल शॉट खेलने पर ही ध्यान नहीं देते हैं.

‘बिना सोचे समझे अपना बल्ला नहीं घुमाता’

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं लेकिन निश्चित तौर पर टीम और परिस्थितियां मेरे दिमाग में होती हैं. यह ऐसा नहीं है कि मैं क्रीज पर उतर कर बिना सोचे समझे अपना बल्ला घुमाने लग जाता हूं. मुझे इसका (बल्ले का) अच्छी तरह से इस्तेमाल करना है. मुझे अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचना होता है. यह सब बातें मेरे दिमाग में होती हैं.’’

‘इस मैच में इतिहास मायने नहीं रखेगा’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं पारी का आगाज करता हूं तो स्कोर शून्य होता है. मुझे पारी की लय तय करनी होती है. आप इसे मेरे लिए फायदे का सौदा कह सकते हैं कि मुझ पर विकेट गिरने का दबाव नहीं होता है. जब आप शुरुआत करते हैं तो आप बेफिक्र होकर खेल सकते हैं लेकिन पिछले मैच में पावर प्ले में हम दबाव में आ गए थे. तब हमने तीन विकेट गंवा दिए थे.’’ रोहित शर्मा ने कहा कि इस साल एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका पर बड़ी जीत और 2011 के विश्व कप फाइनल में इसी प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत गुरुवार को होने वाले मैच में कोई मायने नहीं रखेगी.

Also Read: ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज दो-दो बार अजेय रहते हुए जीत चुके हैं खिताब, श्रीलंका भी 1996 में कर चुका है कमाल
‘वर्तमान में बने रहना महत्वपूर्ण’

उन्होंने कहा,‘‘हमने इस विश्व कप में कई मैच देखे हैं, मैं उन्हें उलटफेर नहीं कहूंगा, क्योंकि प्रत्येक टीम जीतने के लिए आई है. प्रत्येक टीम दूसरी टीम को पराजित करने का प्रयास कर रही है इसलिए यह सोचने का कोई मतलब नहीं बनता कि हम यह मैच आसानी से जीत सकते हैं.’’ रोहित ने कहा,‘‘वर्तमान में बने रहना महत्वपूर्ण है. अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देना और टीम के लिए काम करना अहम होता है. हम विरोधी टीम के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचते हैं और इस पर ध्यान देते हैं कि हम एक टीम और खिलाड़ी के रूप में किस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और वह कौन से क्षेत्र हैं जिन पर हम काम करना चाहते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version