ICC Cricket World Cup 2023 Venues & Schedule: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान आज यानी मंगलवार 27 जून को होने की संभावना है. आज से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में 100 दिन रह गए हैं. 10 टीमों वाले इस मेगा इवेंट के लिए 8 टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं और बाकी बचे दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में जंग जारी है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज ही वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप शेड्यूल में देरी की एक वजह पीसीबी और बीसीसीआई के बीच एशिया कप और विश्व कप के वेन्यू को लेकर चल रही खींचतान भी थी. हालांकि, ये गतिरोध अब खत्म हो चुका है. पीसीबी ने पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच खेलने से इनकार किया था. लेकिन अब पीसीबी इस पर राजी हो गया है. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी वर्ल्ड कप का शेड्यूल का खुलासा करने के लिए तैयार है. मुंबई में आज साढ़े 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें शेड्यूल की व्यापक रूपरेखा प्रदान की जाएगी.
An out-of-this-world moment for the cricketing world as the #CWC23 trophy unveiled in space. Marks a milestone of being one of the first official sporting trophies to be sent to space. Indeed a galactic start for the ICC Men's Cricket World Cup Trophy Tour in India. @BCCI @ICC… pic.twitter.com/wNZU6ByRI5
— Jay Shah (@JayShah) June 26, 2023
बता दें कि वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के ठीक 100 दिन बाद यानी 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का आगाज होगा. ओपनिंग मैच अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इससे पहले सोमवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 संबंधित बड़ी जानकारी सामने आई. दरअसल, भारत के 12 मैदानों पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा सेमीफाइनल काबले ईडेन गार्डेन कोलकता और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के मुकाबले अहमदाबाद के अलावा दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, धर्मशाला, लखनऊ, पुणे, त्रिवेन्द्रम और गुवाहटी में होंगे. हालांकि, मंगलवार को शेड्यूल के ऐलान होने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.