World Cup 2023 Venues: भारत के इन 10 शहरों में खेले जाएंगे वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले, देखें पूरी लिस्ट

World Cup 2023 Venues: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इतिहास में पहली बार भारत पूरी तरह से क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा. इस बड़े टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारत के 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे.

By Sanjeet Kumar | June 27, 2023 3:02 PM
an image

ICC Cricket World Cup 2023 List Of 10 Venues: आईसीसी ने मंगलवार (27 जून) को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान किया. 46 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस दौरान भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के कुल 48 मैचों का आयोजन किया जाएगा. इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब भारत पूरी तरह से क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले भारत ने हमेशा संयुक्त रूप से मेजबानी की भूमिका निभाई थी.

5 अक्टूबर को होगा वर्ल्ड कप का आगाज

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच में यह मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा. इसके बाद इस मेगा इवेंट का महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा. 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा.


भारत के इन 10 शहरों में खेले जायेंगे वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले

अहमदाबाद के अलावा वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन भारत में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, धर्मशाला, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में किया जाएगा. इसके अलावा दो और मैदान भी हिस्सा होंगे. दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए 29 सितंबर से वार्म अप मैच खेले जाएंगे. 3 अक्टूबर तक टीमें वार्मअप मैच खेले जाएंगे. इन मैचों को गुवाहाटी और तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा. हालांकि, कुछ वार्मअप मैच हैदराबाद में भी खेले जाएंगे. 

रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप 

इस बार वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें से 8 टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. जबकि 2 क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने के बाद क्वालीफाई करेंगी. सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 9 लीग मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करेंगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों का आयोजन कोलकाता और मुंबई के स्टेडियम में किया जाएगा.

वर्ल्ड कप 2023 के मैचों का आयोजन इन 10 शहरों के स्टेडियम में किया जाएगा

अहमदाबाद – नरेंद्र मोदी स्टेडियम

बेंगलुरु – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम

चेन्नई – एमए चिदंबरम स्टेडियम

दिल्ली – अरुण जेटली स्टेडियम

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

लखनऊ – इकाना क्रिकेट स्टेडियम

हैदराबाद – राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

पुणे – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

कोलकाता – ईडन गार्डन्स

मुंबई – वानखेड़े स्टेडियम

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, तय वेन्यू पर ही खेलने होंगे अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से मैच

Exit mobile version