ICC ने दक्षिण अफ्रीका की पिच पर सुनाया फैसला, हो सकता है निलंबित
भारतीय टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में गई थी. जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका खिलाफ तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मुकाबले खेले. सीरीज के खत्म होने का बाद आईसीसी ने न्यूलैंड्स की पिच को रेटिंग दिए हैं. आईसीसी ने न्यूलैंड्स पिच को 'असंतोषजनक' रेटिंग दी है.
भारतीय टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में गई थी. जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका खिलाफ तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मुकाबले खेले. भारतीय टीम का प्रदर्शन दौरे के दौरान शानदार रहा. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे मुकाबले भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का दूसरा टेस्ट मुकाबला न्यूलैंड्स में खेला गया. भारतीय टीम ने इस टेस्ट मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की. दूसरे टेस्ट मुकाबले में हैरान करने वाली बात ये रही कि टेस्ट मैच दो दिन भी नहीं चला. पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने सारे विकेट गंवा कर कुल 55 रन बनाए. वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में 153 रन ही बना सकी. वहीं दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 176 रन बनाए और भारतीय टीम को 79 रन का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को काफी आसानी से हासिल कर लिया. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के तीन बल्लेबाजों ने अपना विकेट गंवाया. सीरीज के खत्म होने का बाद आईसीसी ने न्यूलैंड्स की पिच को रेटिंग दिए हैं. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मुकाबले के बाद न्यूलैंड्स पिच को ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी है.
ICC ने दिया असंतोषजनक रेटिंग
आईसीसी ने सोमवार 8 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच कम स्कोर वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मुकाबले के बाद न्यूलैंड्स पिच को ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी. आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत लिया गया यह निर्णय न्यूलैंड्स द्वारा अब तक के सबसे कम समय में संपन्न हुए टेस्ट मैच की मेजबानी के बाद आया है, जिसमें कुल 642 गेंदें फेंकी गई थी. मोहम्मद सिराज के ने नौ ओवर में 15 रन देकर छह विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया, जबकि भारत ने उनके 153 रन के दम पर 98 रन की बढ़त बना ली. एडेन मार्कराम का शानदार जवाबी हमला तीसरी पारी में अपर्याप्त साबित हुआ क्योंकि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के द्वारा दिए गए 79 के लक्ष्य को दूसरे दिन सात विकेट से जीत लिया.
International Cricket Council (ICC) rates as “unsatisfactory” the pitch for the second Test of the ICC World Test Championship series between South Africa and India at Newlands in Cape Town, South Africa pic.twitter.com/FKuFygOx26
— ANI (@ANI) January 9, 2024
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट हो सकता है निलंबित
आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया में, यदि किसी पिच या आउटफील्ड को घटिया स्तर का दर्जा दिया जाता है, तो उस स्थान को कुछ अवगुण अंक आवंटित किए जाते हैं. एक डिमेरिट अंक उन स्थानों को दिया जाता है जिसकी पिच और आउटफील्ड को मैच अम्पायर ने असंतोषजनक माना है. यदि कोई स्थान छह डिमेरिट अंक तक पहुंच जाता है, तो उसे 12 महीने के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से निलंबित कर दिया जाता है. 12 डिमेरिट अंक के मामले में जुर्माना 24 महीने का है. ये बिंदु लगातार पांच साल की अवधि तक सक्रिय रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के पास प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है.
History was created in Cape Town 🏏
More on #SAvIND ➡️ https://t.co/2juF4qgC6D#WTC25 pic.twitter.com/78VfVQkWeO
— ICC (@ICC) January 5, 2024