ICC ने वनडे वर्ल्ड कप के पिच को दी रेटिंग, वानखेड़े स्टेडियम को मिला A+
विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला गया था और कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेल गया था. विश्व कप के समाप्ति के बाद आईसीसी ने दोनों जगहों के पिचों को रेटिंग दी है.
विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला गया था और कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेल गया था. विश्व कप के समाप्ति के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स के पिचों को रेटिंग दी है. विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की थी.
ऑस्ट्रेलिया का रहा शानदार प्रदर्शन
विश्व कप 2023 के लीग मुकाबलों में खराब फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार कमबैक करते हुए अपनी जगह सेमीफाइनल मुकाबले में पक्की की. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 49.4 ओवर में 212 रन पर आउट कर दिया और फिर 47.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. उन्होंने भारत को 50 ओवरों में 240 रनों पर रोक दिया और फिर सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के 120 गेंदों में 137 रनों की मदद से केवल 43 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
एंडी पाइक्रॉफ्ट और जवागल श्रीनाथ ने दी पिच रेटिंग
विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद आईसीसी मैच रेफरी और जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पिच की रेटिंग की है. वहीं दूसरे दूसरे सेमीफाइनल की रेटिंग भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने की है. ऐसी खबरें थीं कि अपने कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए विकेट के बारे में चिंता जताई थी, हालांकि प्री-मैच प्रेस प्रेसर में उन्होंने इसे ‘काफी अच्छा विकेट’ का दर्जा दिया था. फाइनल मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पिच के बारे में कहते हुए कहा था कि मेजबान टीम द्वारा तैयार की गई पिच ‘भारत पर भारी पड़ी.’ कुल मिलाकर, टूर्नामेंट में भारत द्वारा खेले गए 11 मैचों में से कम से कम पांच मैचों में पिच को आईसीसी द्वारा औसत दर्जा दिया गया था. फाइनल के अलावा, मेजबान टीम के कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ, अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैचों में पिच को औसत रेटिंग दी गई थी.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच को मिली A+ रेटिंग
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला गया था. संयोग से, वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल की पिच, जो एक बड़े विवाद के केंद्र में थी, क्योंकि मेजबान टीम ने आखिरी मिनट में इसे बदल दिया था, इस पिच को अच्छी रेटिंग मिली है. पुरानी पिच पर खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए, जवाब में कीवी टीम ने 48.5 ओवर में 327 रन बनाए थे. विश्व कप के दौरान, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैचों से जुड़ी दो पिचों को आईसीसी की रेटिंग को लेकर आलोचना की थी.