T20 World Cup 2022: आईसीसी ने जारी किए पांच बड़े नियम, इन गलतियों से टीम को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहे आईसीसी ने पांच बड़े नियम जारी कर दिए हैं. यह आने वाले वर्ल्ड कप में भी लागू होगा. ऐसे खिलाड़ियों की एक गलती से पूरी टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं क्या है वह पांच नए नियम.
T20 World Cup Playing Conditions: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले खेल के तौर-तरीकों में कुछ बदलाव करते हुए पांच नए नियम जारी किए है. आईसीसी के इस बदलाव से टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) में टीमों पर काफी असर पड़ सकता है. तो आइए जानते है कि आईसीसी ने कौनसे पांच नियम लागू किए है, जिससे विश्वकप में टीमों को इन गलतियों से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करना
आईसीसी के नए नियम के तेहत पहले इस तरह के आउट को अनफेयर प्ले कहा जाता था. हालांकि आईसीसी के नियम में अब इसे रन आउट करार दिया जाएगा. जिस तरह स्टंपिंग होती है वैसे ही इसे भी आउट दिया जाएंगा. इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज दिप्ति शर्मा ने इंग्लैंड महिला टीम के नॉन स्ट्राइकर चार्ली डीन को इसी तरह आउट किया था और इसी के साथ लॉर्ड्स पर जीत दर्ज की थी.
Also Read: T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए मोहम्मद शमी, बुमराह की जगह टीम में हो सकते हैं शामिल
समय पर ओवर ना खत्म करना
इस नियम के तेहत फील्डिंग करने वाली टीमें अगर दिए गए समय पर ओवर नहीं खत्म कर पाती है तो टीम को बचे हुए ओवरों में एक अतिरिक्त खिलाड़ी 30 गज़ के घेरे में लेना होंगा. इस नियम में बल्लेबाजी कर रही टीम को काफी फायदा होगा.
कैच आउट होने पर नया खिलाड़ी ही लेगा क्रीज
इस नियम में अगर बल्लेबाज कैच आउट होता है और क्रीज छोड़ देता है उसके बाद भी अब नया खिलाड़ी ही स्ट्राइक लेगा. हालांकि पहले ये होता था कि कोई बल्लेबाज कैच आउट हुआ और खिलाड़ी के कैच पकड़ने से पहले बल्लेबाज ने क्रीज छोड़ दिया है तो नॉन स्ट्राइकर अपने हाथ में स्ट्राइक रखता था. लिकन अब इस नियम में ऐसा नहीं होंगा. अब नया खिलाड़ी ही स्ट्राइक अपने हाथ में रख सकता है.
Also Read: Women’s Asia Cup: फाइनल में पहुंचने के बाद बोलीं कप्तान हरमनप्रीत, ‘हम किसी भी टीम से भिड़ने को तैयार है’
फील्डर का अनुचित मूवमेंट
इस नियम में फील्डिंग टीम की तरफ से अगर किसी फील्डर ने गेंद फेकने से पहले बल्लेबाज से अनुचित हरकत की तो वो गेंद डेथ बॉल दी जाएंगी. इसके साथ ही अंपायर्स फील्डिंग टीम को पेनल्टी को तौर पर बल्लेबाजी टीम को पांच रन भी दे सकते है. वहीं इस नियम में अगर फील्डर बल्लेबाज की ओर बढ़ता है तो उस भी इस नियम में जोड़ा जाएगा.