ICC Test Ranking : इंग्लैंड से हारकर कोहली को हुआ भारी नुकसान, रूट ने रैंकिंग में नंबर तीन से किया बेदखल, देखें पूरी सूची

ICC Latest Test Ranking, England, Joe Root at number three, Virat Kohli in 5th place, Kane Williamson at number one रूट ने रैंकिंग में कोहली को चार साल बाद पीछे छोड़ दिया है. आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 3 से 5वें नंबर पर पहुंच गये हैं, जबकि चेन्नई टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले जो रूट तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. टीम इंडिया की ओर से आईसीसी रैंकिंग में एक और खिलाड़ी की टॉप 10 में इंट्री हो गयी है. चेतेश्वर पुजारा 7वें नंबर पर पहुंच गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 6:10 PM
an image

जेम्स एंडरसनइंग्लैंड से पहला टेस्ट हारना टीम इंडिया के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली को भी भारी पड़ गया है. दोहरा शतक जड़कर भारतीय टीम को हराने में बड़ी भूमिका निभाने वाले जो रूट ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली की ‘जड़’ उखाड़ दी है.

रूट ने रैंकिंग में कोहली को चार साल बाद पीछे छोड़ दिया है. आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 3 से 5वें नंबर पर पहुंच गये हैं, जबकि चेन्नई टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले जो रूट तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. टीम इंडिया की ओर से आईसीसी रैंकिंग में एक और खिलाड़ी की टॉप 10 में इंट्री हो गयी है. चेतेश्वर पुजारा 7वें नंबर पर पहुंच गये हैं.

आईसीसी की ताजा रैंकिंग इस प्रकार है

आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियसन 919 अंकों के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं. जबकि 891 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरी नंबर पर हैं. 883 अंकों के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट तीसरे नंबर पर हैं. वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के Marnus Labuschagne मौजूद हैं. उनके 878 अंक हैं.

Icc test ranking : इंग्लैंड से हारकर कोहली को हुआ भारी नुकसान, रूट ने रैंकिंग में नंबर तीन से किया बेदखल, देखें पूरी सूची 2

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के दो गेंदबाज

आईसीसी की ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के दो गेंदबाज शामिल हैं. 771 अंकों के साथ अश्विन 7वें और 769 अंकों के साथ बुमराह 8वें नंबर पर मौजूद हैं. आईसीसी की ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के गेंदबाजों का कब्जा है. दूसरे नंबर पर स्टूअर्ट बोर्ड और जेजेम्स एंडरसन हैं.

Also Read: India vs England: चेन्नई मैच में SG बॉल से खफा है कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी, जानिए हार के बाद क्यों मचा बॉल पर बवाल

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग

आईसीसी की ताजा ऑलराउंडर रैंकिंग में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी हैं. 410 अंकों के साथ रविंद्र जडेजा तीसरे और 282 अंकों के साथ अश्विन छठे स्थान पर मौजूद हैं. ऑलराउंडर रैंकिंग में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 428 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं. ऑलरांडरों की सूची में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

Exit mobile version