14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Test Rankings: रैंकिंग में विराट कोहली को भारी नुकसान, बुमराह की टॉप 10 में वापसी

ICC Test Rankings: विराट कोहली (Virat kohli) पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं. पहले कोहली चौथे स्थान पर थे. अब इस स्थान पर भारत के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में शानदार शतक जमाने वाले जो रूट ने ले लिया है.

ICC Test Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में गोल्डन डक का असर विराट कोहली के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पड़ा है. विराट कोहली (Virat kohli) पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं. पहले कोहली चौथे स्थान पर थे. अब इस स्थान पर भारत के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में शानदार शतक जमाने वाले जो रूट ने ले लिया है.

इधर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को शानदार प्रदर्शन का लाभ रैंकिंग में मिला है और उनकी टॉप 10 में वापसी हो गयी है. बुमराह गेंदबाजों की सूची में 9वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

टेस्ट रैंकिंग में टॉप में तीन भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. विराट कोहली 5वें स्थान पर पहुंच गये हैं. जबकि रोहित शर्मा 6ठे और ऋषभ पंत 7वें स्थान पर अब भी बने हुए हैं. टेस्ट में अब भी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉप पर बने हुए हैं.

Also Read: IND vs ENG: अनुष्का शर्मा की फ्लाइंग KISS पर विराट कोहली का उमड़ा प्यार, ‘नहीं मिली होती तो न जाने कहां होता’

सितंबर 2019 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंचने वाले बुमराह ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में 110 रन देकर नौ विकेट लिये थे. इससे वह 10 पायदान चढ़कर गेंदबाजों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं. कोहली पहले टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में खाता भी नहीं खोल पाये थे जिससे वह बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गये.

गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आर अश्विन

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के दो गेंदबाज ने जगह बना लिया है. दूसरे स्थान पर आर अश्विन अब भी बने हुए हैं, जबकि बुमराह 9वें स्थान पर पहुंच गये हैं. ऑलराउंडरों की सूची टॉप 10 में दो भारतीय बने हुए हैं. रविंद्र जडेजा लंबी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि आर अश्विन अब भी चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें