Loading election data...

आईसीसी की बैठक आज, टी- 20 विश्व कप सहित इन विषयों पर होगी चर्चा

टी20 विश्व कप को लेकर आज आईसीसी बैठक करने वाली है. जिसमें वो टी- 20 के आयोजन को लेकर अपनी स्थिति साफ करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2020 10:31 AM

टी- 20 विश्व कप को लेकर आज आईसीसी बैठक करने वाली है. जिसमें वो टी- 20 के आयोजन को लेकर अपनी स्थिति साफ करेगी. बता दें कि टी- 20 विश्व कप अभी कोविड- 19 की वजह से टाल दिया गया है. आईसीसी की तारीख के अनुसार विश्व कप का 18 नवंबर को होना है.

लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का इस संबंध में कहना है कि इस समय में क्रिकेट का आयोजन बहुत ही जोखिम भरा हो सकता है. पिछले दिनों सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि ऑस्ट्रेलिया टी- 20 विश्व कप कराने के पक्ष में नहीं है.

Also Read: कोरोना के बाद बदल जाएगा क्रिकेट, जानें क्या होगा नया नियम

लेकिन पिछले दिनों क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने गर्मी में घरेलू कार्यक्रम के की घोषणा की थी जिसमें टी 20 विश्व कप के लिए घरेलू संकेत मिले थे. जिसमें 16 टीम इस टूर्नामेंट के लिए जगह खाली कर कर दी है. जो हर 4 साल बाद में आयोजित होता है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलेबेक ने इस मसले पर बात करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया अब भी टी- 20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आशावादी है.

वहीं बीसीसीआई कोषध्यक्ष का कहना है कि आईसीसी जल्द से जल्द इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. ताकि लोगों के अंदर विश्व कप को लेकर जो संशय की स्थिति बरकरार है वो जल्द से जल्द खत्म हो जाए. क्योंकि एक बार स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही हम अपने आगे कार्यक्रम पर विचार करेंगे.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि टी- 20 विश्व कप स्थगित होगा या नहीं. न ही मुझे इस बात की जानकारी है कि इस बारे में चर्चा हुई है या नहीं.

बता दें बैठक में इस बात की भी चर्चा होगी कि स्थगित होने के वाले श्रृंखला पर को फिर से आयोजित करने को लेकर उनकी नई तिथि क्या होगी. गौरतलब है कि इससे पहले यह बैठक 28 मई को होने वाली थी लेकिन यह बैठक बाद में टल गई थी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version