14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC men’s Ranking: जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से इस भारतीय जोड़ी को मिला रैंकिंग में फायदा

ICC men's Ranking: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में मिली है जगह

ICC men’s Ranking: ICC पुरुष T20I बल्लेबाज रैंकिंग के लेटेस्ट अपडेट में भारत के उभरते हुए सितारों की जोड़ी ने बड़ी जीत हासिल की. भारत ने हाल ही में जिम्बाब्वे पर 4-1 से प्रभावशाली श्रृंखला जीत दर्ज की और उनके दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी T20I बल्लेबाजों की सूची में बेहतरीन स्थान पर रहे.

ICC Rankings: यशस्वी जायसवाल और गिल को मिला फायदा

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने श्रृंखला में 141 रन बनाकर बड़ी सफलता हासिल की, जिससे वह चार पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए, जबकि पहले स्थान पर ट्रेविस हेड और दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं.

Image 235
Icc rankings: yashasvi jaiswal and shubman gill

टीम के उनके साथी शुभमन गिल जिम्बाब्वे श्रृंखला के दौरान शीर्ष स्कोरर थे और वह भी बल्लेबाजी सूची में ऊपर उठे हैं, पांच पारियों में 170 रन बनाने के दम पर वह 36 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गिल अब T20I रैंकिंग में भारत के चौथे सर्वोच्च खिलाड़ी हैं, 24 वर्षीय खिलाड़ी हाल ही में रिटायर हुए रोहित शर्मा (42वें) और विराट कोहली (51वें) से आगे निकल गए हैं और केवल सूर्यकुमार (दूसरे), जायसवाल (छठे) और रुतुराज गायकवाड़ (आठवें) से पीछे हैं.

ICC men’s Ranking: T20 गेंदबाजों की रैंकिंग

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी ने भारत के खिलाफ छह विकेट चटकाए, जिससे वह टी-20 गेंदबाजों की सूची में 11 पायदान ऊपर 44वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि वाशिंगटन सुंदर (36 पायदान ऊपर 46वें स्थान पर) और मुकेश कुमार (21 पायदान ऊपर 73वें स्थान पर) भी इसी श्रृंखला में अपने प्रदर्शन के आधार पर इसी समूह में आगे बढ़े.

Image 236
Icc t20i rankings: washington sundar

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद टी-20 गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं, जबकि श्रीलंका के स्पिनर हसारंगा टी-20 ऑलराउंडरों की सूची में मामूली अंतर से आगे हैं, जबकि जिम्बाब्वे के अनुभवी सिकंदर रजा भारत के खिलाफ बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन के बाद एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Also Read: India’s T20 Captain: ‘गंभीर ने कहा कि वह उनके साथ काम नहीं करेंगे…’- BCCI अधिकारी

ENG vs WI 2nd test: कब और कहां देख सकते हैं मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ?

ICC मेन्स टेस्ट रैंकिंग में भी हुए हैं बदलाव

टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुआ है, जिसमें लॉर्डस में वेस्टइंडीज को आसानी से हराने के बाद इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में सबसे अधिक उछाल आया है. बेन स्टोक्स की टीम ने लंदन में कैरेबियाई टीम पर पारी और 114 रनों से जीत हासिल की और बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उनके चार खिलाड़ियों ने टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में कुछ स्थान हासिल किया.

हैरी ब्रूक तीन स्थान ऊपर उठकर नंबर 1 कीवी केन विलियमसन के पीछे सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैक क्रॉली (तीन स्थान ऊपर उठकर 13वें स्थान पर) और ओली पोप (तीन स्थान ऊपर उठकर 29वें स्थान पर) ने भी अच्छे स्कोर के बाद कुछ बढ़त हासिल की है.

लॉर्डस में पदार्पण करने वाले दो खिलाड़ियों के लिए भी अच्छी खबर है, विकेटकीपर जेमी स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में 75वें स्थान पर पहुंच गए हैं, तथा प्रभावशाली तेज गेंदबाज गस एटकिंसन अपने पदार्पण मैच में 12 विकेट लेने के बाद टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 52वें स्थान पर आ गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें