14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने लगाई बड़ी छलांग, सिराज बने नंबर-1 गेंदबाज

ICC ODI Rankings Shubman Gill: शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. वह पहली बार वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंच गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 गेंदबाज बन गए.

ICC ODI Rankings Shubman Gill: आईसीसी ने बुधवार को नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन जड़ने के बाद शुभमन गिल को बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. शुभमन बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले गिल 26वें नंबर पर थे. यह पहली बार है जब गिल वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हुए हैं. इसके अलावा शुभमन गिल भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है. कोहली अब 7वें पायदान पर खिसक गए हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी दो पायदान का फायदा हुआ और वह भी टॉप-10 में मौजूद हैं.

शुभमन गिल ने लगाई 20 स्थानों की लंबी छलांग

शुभमन गिल इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में गिल ने दोहरा शतक जड़ा और फिर तीसरे वनडे में 112 रनों की शानदार पार खेल सबका दिल जीता. इससे पहले गिल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था. इस शानदार प्रदर्शन के कारण शुभमन गिल ने 20 पायदानों की लंबी छलांग लगाते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर 6 पर पहुंच गए हैं. बता दें कि शुभमन ने अब तक महज 21 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 73.76 के औसत और 109.80 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1254 रन जड़े. अपने छोटे से करियर में यह बल्लेबाज 4 शतक जड़ चुका है, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. वह इसी साल सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं.

रोहित को भी दो स्थान का फायदा

इंदौर वनडे में शतक की बदौलत रोहित शर्मा की रैंकिंग में सुधार हुआ है. पिछली वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा 10वें पायदान पर थे. अब वह स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम (887) टॉप पर काबिज हैं. वहीं रासी वान डेर डूसैं (766) दूसरे पायदान पर और क्विंटन डिकॉक (759) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. इसके बाद टॉप-10 में डेविड वॉर्नर (747), इमाम उल हक (740), शुभमन गिल (734), विराट कोहली (727), स्टीव स्मिथ (719), रोहित शर्मा (719) और जॉनी बेयरस्टो (710) शामिल हैं.

Also Read: IND vs NZ T20: कतार में घंटों लगने के बावजूद नहीं मिला टिकट, भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए परेशान रांची के फैंस
सिराज वनडे क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज बने

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 गेंदबाज बन गए. सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ा . पिछले 12 महीने में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में काफी परिपक्व गेंदबाजी भी की. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में नौ विकेट लिये और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाये थे. उनके पास 729 रेटिंग अंक है जबकि हेजलवुड उनसे दो अंक ही पीछे हैं. मोहम्मद शमी 11 पायदान चढकर 32वें स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें