ICC ODI Rankings: बाबर आजम दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी, देखें, विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग

पूर्व कप्तान कोहली दूसरे स्थान पर काबिज है. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी से अहम रेटिंग अंक हासिल किये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 4:48 PM

भारत के सीमित ओवर के प्रारूप के कप्तान नये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) बुधवार को जारी आईसीसी (international cricket council) एकदिवसीय की नवीनतम रैंकिंग (ICC Rankings) में बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी विराट कोहली (virat kohli) के साथ अंतर को कम किया है.

विराट कोहली वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर

पूर्व कप्तान कोहली दूसरे स्थान पर काबिज है. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी से अहम रेटिंग अंक हासिल किये. कोहली के 828 के मुकाबले रोहित के नाम 807 रेटिंग अंक हैं.

Also Read: IND vs WI: रोहित शर्मा ने दी ऐसी सलाह, फिर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज की टीम में मचा दी खलबली

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज

रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष स्थान पर बने हुए है, जबकि उनके हमवतन फखर जमां और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट शीर्ष 10 में पहुंच गए. भारत के खिलाफ पहले वनडे में आठ रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के शाई होप शीर्ष 10 से बाहर हो गए. बल्लेबाजों की सूची में ओमान के जतिंदर सिंह ने 26 स्थानों का सुधार किया है और शीर्ष 100 में पहुंच गये है. उन्होंने यूएई शृंखला के पहले मैच में शतक जड़ा था. यह मैच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 (दूसरा स्तर) का हिस्सा है. उन्होंने लीग 2 में 23 मैचों में 594 रन बनाये है और दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है.

गेंदबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं

गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर बने हुए है. हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में रविन्द्र जडेजा आठवें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय है. भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय में अर्धशतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर चार स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 20 में पहुंच गये है.

Next Article

Exit mobile version