भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को इंग्लैंड के हाथों पहले वनडे मैच में मिली करारी हार के बावजूद लाभ हुआ है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में मिताली एक बार फिर से टॉप पाचं में जगह बना ली हैं.
ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला के पहले मैच में मिताली ने 72 रन की शानदार पारी खेली थी. उनकी पारी के दम पर की टीम इंडिया 201 रन के स्कोर को छूआ था. हालांकि उसके बावजूद भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हाल ही में 22 साल पूरा करने वाली 38 वर्षीय मिताली उस समय क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरी थीं, जब टीम दो विकेट पर 27 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी.
दो साल बाद मिताली एक बार फिर टॉप 5 में
मालूम हो भारत को 2017 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाली मिताली राज ने तीन स्थानों की लंबी छलांग लगाकर अक्टूबर 2019 के बाद पहली बार पांचवें पायदान पर पहुंची हैं. मिताली के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों के रैंकिंग में उतना सुधार नहीं हो पाया है. ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 97वां और गेंदबाजों में 88वां स्थान हासिल किया.
जबकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाली शैफाली वर्मा एकदिवसीय में रैंकिंग का आगाज 120वें स्थान के साथ किया. उन्होंने डेब्यू मैच में 14 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी.
रैंकिेंग में टॉप पर इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमोंट
आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर इंग्लैंड़ की सलामी बल्लेबाज टैमी मौजूद हैं. उन्होंने टॉप पर अपना स्थान और मजबूत कर लिया है. उन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 87 रन की पारी खेली थी. बेहतरीन पारी के दम पर उन्हें ऑफ द मैच चुना गया था.