13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Rrankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की लंबी छलांग, विराट-रोहित को नुकसान

शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 97 रन की मैच विजेता पारी खेली थी. भारत ने यह मैच तीन रन से जीता था.

भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन आईसीसी की बुधवार को जारी वनडे रैंकिंग (ICC Rrankings) में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार कर ली है.

धवन और अय्यर को वेस्टइंडीज में शानदार पारी का मिला तोहफा

शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 97 रन की मैच विजेता पारी खेली थी. भारत ने यह मैच तीन रन से जीता था. जबकि पहले दो वनडे मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले भारत के अन्य बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 20 पायदान की लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाजों की सूची में 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अय्यर ने पहले दो वनडे में 54 और 63 रन की उपयोगी पारियां खेली थी.

Also Read: WI vs IND ODI: शिखर धवन की सेना इतिहास रचने से बस एक जीत दूर, क्लीन स्वीप पर होगी भारत की निगाहें

विराट कोहली और रोहित शर्मा को रैंकिंग में भारी नुकसान

खराब फॉर्म से जुझ रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. कोहली नंबर पांच पर पहुंच गये हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. रोहित शर्मा नंबर 6 पर पहुंच गये हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज शाई होप तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दूसरे मैच में 115 रन की लाजवाब पारी खेली थी. कैरेबियाई गेंदबाजों में अलजारी जोसफ दो पायदान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक दो पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे.

गेंदबाजी सूची में टॉप 10 में केवल एक भारतीय

गेंदबाजी सूची में टॉप 10 में जसप्रीत बुमराह एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. बुमराह सूवी में नंबर दो पर बने हुए हैं. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 100 में शामिल हो गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 57 रन देकर दो विकेट लिए थे और वह रैंकिंग में अभी 97वें स्थान पर हैं. गेंदबाजी सूची में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट नंबर वन पर बने हुए हैं.

ऑलराउंडरों की सूची में शाकिब अल हसन टॉप पर

आईसीसी की ऑलराउंडरों की ताजा सूची में बांग्लादेश के शाकिब अलन हसन टॉप पर बने हुए हैं. सूची में अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों ने नंबर दो और तीन पर कब्जा कर लिया है. नंबर दो पर मोहम्मद नबी और तीन पर राशिद खान हैं. ऑलराउंडरों की सूची में भारत का एक मात्र खिलाड़ी टॉप 10 पर मौजूद है. हार्दिक पांड्या 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं. हालांकि पांड्या को भी दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें