Loading election data...

ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-5 में तीन भारतीय

ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के ओडीआई कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी जगह वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बना ली है.

By Vaibhaw Vikram | August 14, 2024 4:16 PM
an image

ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के ओडीआई कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी जगह वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बना ली है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी शानदार पारियां खेली थीं, जहां बाकी भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे.

ICC ODI Rankings: श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने खेली थी शानदार पारी

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई हुई थी. जहां उन्होंने श्रीलंका के साथ तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेली. भारत ने टी20 में क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज को अपने नाम किया. वहीं उन्हें वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. मगर इस सब के बीच एक बात खास थी कि वनडे में कप्तान के रूप में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली थी. फिर दूसरे वनडे में उन्होंने 64 रन स्कोर किए थे. इसके बाद तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे में भारतीय कप्तान के बल्ले से 35 रनों की पारी निकली थी. इस सीरीज में विराट कोहली से लेकर बाकी लगभग सभी भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे, लेकिन रोहित ने कमाल की पारियों को अंजाम दिया था.

ICC ODI Rankings: नंबर वन पर मौजूद हैं बाबर आजम

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर काबिज हैं. बाबर 824 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 765 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रैंकिंग में शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं. गिल के पास 763 और कोहली के पास 746 की रेटिंग मौजूद हैं. रोहित शर्मा एक पायदान ऊपर पहुंचे हैं. इससे पहले हिटमैन तीसरे पायदान पर मौजूद थे.

ICC ODI Rankings: टॉप-5 में तीन बल्लेबाज भारतीय

आए नए रैंकिंग में टॉप-5 में तीन बल्लेबाज भारतीय हैं. सूची में दूसरे , तीसरे और चौथे पायदान पर भारतीय खिलाड़ी काबिज हैं. आपकी जनकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा 765 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रैंकिंग में शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं. गिल के पास 763 और कोहली के पास 746 की रेटिंग मौजूद हैं.

ICC ODI Rankings: ऐसा रहा रोहित शर्मा का वनडे करियर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा ने अब तक 265 वनडे मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 257 पारियों में उन्होंने 49.16 की औसत से 10866 रन बना लिए हैं. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 31 शतक और 57 अर्धशतक निकल चुके हैं. वनडे में भारतीय कप्तान का हाई स्कोर 264 रनों का है.

Exit mobile version