19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ODI Rankings: रिकॉर्ड सेंचुरी जड़ने पर विराट कोहली को बंपर फायदा, रोहित शर्मा की रैंकिग में भी हुआ सुधार

ICC ODI Ranking Virat Kohli: आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. श्रीलंका को खिलाफ खेली गई शतकीय पारी का विराट कोहली को फायदा मिला. आईसीसी की नयी रैंकिंग में कोहली छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं रोहित की रैंक में भी सुधार हुआ है.

ICC ODI Ranking Virat Kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को एकदिवसीय बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी की गई नयी वनडे रैंकिंग में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की रैंक में उछाल आया है. कोहली को बिते मंगलवार (10 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी शतकीय पारी का बड़ा फायदा हुआ. कोहली आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.

टॉप 10 में विराट और रोहित

श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे में विराट कोहली ने 113 रनों की आक्रमक पारी खेली थी. इसी के साथ कोहली ने वनडे में अपना 45वां शतक जड़ा. जिसके बाद ICC बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें स्थान पर मौजूद कोहली ने दो स्थान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं आईसीसी की लेटेस्ट वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा की रैंक भी सुधार हुआ है. रोहित एक स्थान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित ने गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 83 रन बनाए थे. हिटमैन ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़ा था. फिलहाल इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टॉप-10 में भारत को कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है.

आईसीसी वनडे की ताजा रैंकिंग

आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं. बाबर के 891 रेटिंग्स अंक हैं. उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसें 766 अंक के साथ दूसरे, इमाम उल हक 764 पॉइंट्स के साथ तीसरे, 759 अंकों के साथ क्विंटन डिकॉक चौथे, 747 रेटिंग्स अंकों के साथ डेविड वॉर्नर पांचवें, 726 अंकों के साथ विराट कोहली छठे, 719 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ स्टीव स्मिथ सातवें, 715 अंकों के साथ रोहित शर्मा आठवें, 710 पॉंइंट के साथ जॉनी बेयरस्टो नौवें और 695 अंकों के साथ फखर जमां 10वें स्थान पर काबिज हैं.

Also Read: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से दुनिया सुनेगी हॉकी की गूंज, जानिए विश्व कप से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें