World Cup 2023 से पहले अपग्रेड होंगे सभी 10 स्टेडियम, BCCI खर्च करेगी 500 करोड़ रुपये

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वर्ल्ड कप से पहले सभी स्टेडियमों को अपग्रेड किया जाएगा. बीसीसीआई सभी 10 स्टेडियमों को सुधार के लिए 50-50 करोड़ देगा.

By Sanjeet Kumar | July 1, 2023 10:31 AM

ICC ODI World Cup 2023 Venues: अक्टूबर-नंवबर में भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच 46 दिनों तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप के दौरान कुल 48 मैच होंगे. वर्ल्डकप के सभी मुकाबले भारत के अलग अलग शहरों के 10 स्टेडियम पर खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने इन सभी 10 स्टेडियम को तैयार करने के लिए 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यानी सभी स्टेडियम को सुधार के लिए 50-50 करोड़ दिए जाएंगे.

पहली बार भारत में होगा पूरा वर्ल्ड कप

क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब पूरा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भारत में आयोजित किए जाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अभी से कमर कस ली और अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी 10 स्टेडियम के इन्स्फ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी में तब्दील करने के लिए भारतीय बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी कर ली है. इसके तहत हर एक स्टेडियम को सुधार के लिए 50-50 करोड़ रुपये मिलेंगे. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के सभी मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में होने हैं. जबकि हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे.


वानखेड़े में लगेंगी नई LED लाइट्स

सभी स्टेडियम की अलग-अलग जरूरते हैं, जिन्हे सुधार की जरुरत है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल और 4 लीग मैच खेले जाएंगे. आउटफील्ड के साथ यहां नई एलईडी लाइट लगाई जाएंगी. साथ में यहां कॉर्पोरेट बॉक्सेस और टॉयलेट्स भी बनेंगे. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में नई एलईडी लाइट लगेंगी. साथ ही यहां लाल मिट्टी की 2 नई पिच भी बनेंगी. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच होना था, लेकिन आउटफील्ड तैयारी नहीं थी जिस कारण मैच को इंदौर में शिफ्ट किया गया था. उसके बाद यहां पर आईपीएल के मैच खेले गए. अब वर्ल्डकप के भी 5 मैचों की मेजबानी के लिए ये स्टेडियम तैयार है. यहां भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी. यहां पर 6 हजार मीटर की पाइप लाइन बेहतर ड्रेनेज सिस्टम के लिए इनस्टॉल की गई है.

World Cup 2023 Stadiums

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

इकाना स्टेडियम, लखनऊ

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता

Also Read: World Cup 2023: भारत मेजबान होने के बावजूद क्‍यों नहीं खेल रहा पहला मैच? सामने आई बड़ी वजह

Next Article

Exit mobile version