World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड्स दांव पर, रोहित शर्मा सहित ये स्टार खिलाड़ी रचेंगे इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में विकेटों का अर्धशतक लगाने से केवल एक विकेट दूर हैं. 2015 और 2019 वर्ल्ड कप खेल चुके स्टार्क ने 18 मैचों की 18 पारियों में 14.81 की औसत से 49 विकेट ले चुके हैं.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत में खेले जा रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड दांव पर हैं. कई स्टार खिलाड़ी इस बार इतिहास रचने के लिए तैयार हैं.
ट्रेंट बोल्ट 200 वनडे विकेट से केवल तीन विकेट दूर
न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (104 मैचों में 23.56 की औसत से 197 विकेट) वनडे में अपने 200 विकेट पूरे करने से केवल तीन विकेट दूर हैं.
मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में विकेट का अर्धशतक लगाने से केवल एक कदम दूर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में विकेटों का अर्धशतक लगाने से केवल एक विकेट दूर हैं. 2015 और 2019 वर्ल्ड कप खेल चुके स्टार्क ने 18 मैचों की 18 पारियों में 14.81 की औसत से 49 विकेट ले चुके हैं. वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा टॉप पर मौजूद हैं. उन्होंने 39 मैचों में 18.19 के औसत से 71 विकेट लिए हैं.
Also Read: World Cup 2023: सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए बनाया वैश्विक राजदूत
डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में 1000 रन से केवल 8 रन दूर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में बड़ी उपलब्धि हासिल करने से केवल 8 रन दूर हैं. वॉर्नर भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में 8 रन बना लेते हैं, तो वर्ल्ड कप में उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन खिलाड़ी वर्ल्ड कप में 1000 या उससे अधिक रन बना चुके हैं. रिकी पोंटिग ने 1743, गिलक्रिस्ट 1085 और मार्क वॉ 1004 रन बना चुके हैं.
एक शतक लगाते ही वर्ल्ड कप में रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में एक शतक लगाते ही रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 46 मैचों की 42 पारियों में पोंटिंग में 5 शतक लगाये हैं. जबकि वॉर्नर ने 18 मैचों की 18 पारियों में अबतक 4 शतक जमा चुके हैं. वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक जमाने वालों की सूची में रोहित शर्मा टॉप पर मौजूद हैं. रोहित ने 6 शतक अबतक लगाया. सूची में 6 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
सबसे अधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर एक शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने 17 मैचों की 17 पारियों में सबसे तेज 6 शतक लगाए हैं.
वनडे में तीहरा शतक से रोहित शर्मा केवल 8 छक्के दूर
रोहित शर्मा वनडे में छक्कों का तीहरा शतक लगाने से केवल 8 सिक्सर दूर हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे में 243 पारियों में 292 हैं. जबकि वनडे में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है. पूर्व पाक खिलाड़ी ने 369 पारियों में 351 छक्के जमाए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर क्रिस गिल ने 294 पारियों में 331 छक्के जमाए हैं.
विराट कोहली शतकों के अर्धशतक से केवल तीन कदम दूर
विराट कोहली वनडे में शतकों का अर्धशतक लगाने से केवल तीन कदम दूर हैं. कोहली अबतक 269 पारियों में 47 शतक लगा चुके हैं. वनडे में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 452 पारियों में 49 शतक लगाए हैं.
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 1000 रन से केवल 22 रन दूर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा 22 रन बनाते ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. रोहित शर्मा 22 रन बनाते ही वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
एक कैच लेते ही कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे विराट कोहली
विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में अगर एक कैच लपक लेते हैं, तो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले के सबसे अधिक कैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. कुंबले ने वर्ल्ड कप में 15 कैच लपके हैं, जबकि विराट कोहली अबतक 14 कैच लपके हैं. इस मामले में रिकी पोंटिंग 28 कैचों के साथ टॉप पर मौजूद हैं.
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं जो रूट
जो रूट विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. रूट अबतक 17 मैचों की 16 पारियों में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से कुल 758 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन ग्राहम गूच ने बनाए हैं. उन्होंने 21 पारियों में एक शतक और आठ अर्द्धशतक की मदद से कुल 897 रन बनाए.
जोस बटलर वनडे में बन सकते हैं 5 हजारी
वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर वनडे में 5 हजारी बन सकते हैं. वनडे में 5000 रन से बटलर केवल 177 रन दूर हैं. 169 मैचों की 142 पारियों में 11 शतक और 25 अर्धशतक की मदद से बटलर ने कुल 4823 रन बनाए हैं.