28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 से पहले OYO ने क्रिकेट फैंस को दी खुशखबरी, मेजबानी करने वाले 10 शहरों में जोड़ेगा 500 नए होटल

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस दौरान देश के 10 अलग-अगल शहरों में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. इस शहरों में टीमों के साथ-साथ दूर दराज से आए क्रिकेट फैंस को भी अच्छी सुविधाएं मिले, इसको लेकर OYO होटल्स ने बड़ा फैसला लिया है.

ICC ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल का ऐलान हो चूका है. क्रिकेट के इस महाकुंश का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. वहीं फाइनल मुकाबला 19 नंवबर को खेला जाएगा. इस दौरान देश के 10 शहरों में वर्ल्ड कप के कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. शेड्यूल के ऐलान के बाद से ही उन स्थलों पर जहां मुकाबले खेले जाने हैं, वहां होटलों की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, OYO ने वर्ल्ड कप के दौरान बढ़ती डिमांड को देखते हुए मैच के मेजबानी करने वाले स्थलों पर 500 नए होटल जोड़ने का फैसला किया है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 500 नए होटल जोड़ेगा OYO

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में OYO प्रवक्ता ने बताया कि, ‘OYO क्रिकेट वर्ल्ड कप की मांग को पूरा करने के लिए अगले तीन महीनों में मेजबान शहरों में 500 होटल जोड़ेगा. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जो कोई भी अपनी पसंदीदा टीमों को देखने के लिए दूर से यात्रा कर रहा है, उसे आरामदायक और किफायती होटल उपलब्ध हो.’ ओयो के प्रवक्ता ने कहा कि हम ये नए होटल स्टेडियमों के पास ही तैयार करेंगे जिसके चलते उन क्रिकेट फैंस को कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट के आयोजन से पहले बढ़ती मांग के कारण मेजबान शहरों में होटल की कीमतें पहले से ही बढ़ रही हैं और यह प्रवृत्ति जारी रहने की उम्मीद है और विश्व कप शुरू होने पर इसमें बढ़ोतरी की संभावना है.

इन 10 शहरों में होंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले

आपको बता दें कि पहली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबले भारत में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने इस बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 10 राज्यों के 10 शहरों को चुना है, जिसमें अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और पुणे का नाम शामिल है.

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई. 

  • भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली.

  • भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद.

  • भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे.

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला.

  • भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ.

  • भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई.

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता.

  • भारत बनाम नीदरलैंड, 11 नवंबर, बेंगलुरु.

Also Read: World Cup 2023 Ticket: कैसे बुक होगा वर्ल्ड कप 2023 का टिकट, कहां देख पाएंगे लाइव, जानें सबकुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें