World Cup 2023: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, तय वेन्यू पर ही खेलने होंगे अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से मैच

India vs Pakistan: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच वेन्यू में बदलाव की मांग की थी. लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी की मांग को ठुकरा दिया है. अब पाकिस्तान को तय मैदान पर ही अपने मैच खेलने होंगे.

By Sanjeet Kumar | June 27, 2023 2:15 PM
an image

World Cup 2023 Schedule, India vs Pakistan: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने होंगी. जबकि 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाएगा. वहीं आईसीसी ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका भी दिया है. आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा दो मैचों के वेन्यू बदलने की मांग को ठुकरा दिया है. ड्राफ्ट शेड्यूल देख ही पीसीबी की आनाकानी शुरू हो गई थी, लेकिन आईसीसी ने उनकी एक न चलने दी.

पाकिस्तान ने की थी इन दो मैचों के वेन्यू बदलने की मांग

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव की मांग की थी. पाकिस्तान को 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में और 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान से चेन्नई के चेपॉक में भिड़ना है. लेकिन पाकिस्तान ने ड्राफ्ट शेड्यूल के बाद अपने अनुरोध पत्र में इस बात का जिक्र किया था कि चेन्नई में स्थितियां अफगानिस्तान के पक्ष में होंगी. इसलिए वेन्यू में बदलाव किया जाए.

इतना ही नहीं पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ वेन्यू को इंटरचेंज करने की भी मांग की थी. वे चाहते थे कि इन दो मैचों के लिए वेन्यू की अदला-बदली की जाए, यानी पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से चेपॉक में और अफगानिस्तान से चिन्नास्वामी में खेले. हालांकि, आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी की मांग को ठुकरा दिया. साथ ही यह तय किया कि पाकिस्तान को निर्धारित स्थान पर ही अपने मैच खेलने होंगे.


पाकिस्तान क्यों बदलना चाहता था वेन्यू?

बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम रन के लिए जाना जाता है और वहां किसी भी स्कोर को आसानी से चेज किया जा सकता है. पाकिस्तान को इसी बात का डर था कि दोनों में से किसी भी मैच में वह फेवरेट के तौर पर मैदान में नहीं उतरेंगे. चेपॉक में गेंद काफी स्पिन होती है और अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद समेत कई वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं जो पाकिस्तान की टीम पर भारी पड़ सकते हैं. इसी वजह से उन्होंने वेन्यू बदलने की मांग की थी.

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को क्वालिफायर-1 टीम के खिलाफ खेलेगी. क्वालिफायर टीमें अभी जिम्बाब्वे में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी. पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में दो, अहमदाबाद में एक, बेंगलुरु में दो, चेन्नई में दो और कोलकाता में दो मैच खेलेगी.

6 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 1, हैदराबाद

12 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 2, हैदराबाद

15 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद

20 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु

23 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई

27 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई

31 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता

4 नवंबर, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु

12 नवंबर, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कोलकाता

Also Read: World Cup 2023: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Exit mobile version