24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup Qualifiers 2023 Points Table: जिम्बाब्वे और ओमान रेस में सबसे आगे, जानें बाकी टीमों का हाल

ICC ODI World Cup Qualifiers 2023: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए वर्ल्ड कप क्वालीफायर में 10 टीमों के बीच जंग जारी है. सभी टीमों का पहला लक्ष्य ग्रुप स्टेज में टॉप 3 में आने का है. जिसमें से टॉप 2 टीमें वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल करेंगी.

ICC ODI World Cup Qualifiers 2023 Points Table: भारत में इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्डकप में 10 टीमें खेलेंगी, 8 टीमें तो पक्की हो चुकी है जबकि 2 टीमों का फैसला वर्ल्ड कप क्वालीफायर से होगा. जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबलों में अभी तक मेजबान टीम के साथ ओमान का दबदबा रहा है. इन दोनों टीमों ने अभी तक खेले 2-2 मैच जीते हैं और वह ग्रुप-ए व बी की प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर हैं. तो चलिए जानते हैं अभी अंक तालिका में क्या स्थिति है.

2 टीमों को मिलेगा वर्ल्ड कप 2023 का टिकट

बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर में मेजबान जिम्बाब्वे के साथ आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, यूएई, यूएसए और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर टीम को ग्रुप स्टेज में चार मुकाबले खेलने को मिलेंगे. दोनों ग्रुप से टॉप-3 टीमें अगले राउंड में यानी सुपर-6 के लिए क्वालीफाई करेगी. ग्रुप-ए में मेजबान जिम्बाब्वे के साथ नेपाल, वेस्ट इंडीज, नीदरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका है, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका समेत आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई है. सुपर-6 में भी दो ग्रुप बनेंगे और एक ग्रुप की टीम को दूसरे ग्रुप की अन्य तीन टीमों के खिलाफ मैच खेलने होंगे. इसके बाद दोनों ग्रुप में टॉप करने वाली टीम वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल करेंगी.

जिम्बाब्वे ग्रुप-ए के टॉप पर

सबसे पहले बात ग्रुप-ए की करें तो मेजबान जिम्बाब्वे का राज है. अपने पहले दो मुकाबलों में नेपाल और नीदरलैंड्स को हराकर यह टीम शीर्ष पर है. जिम्बाब्वे का अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ है, अगर वह जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहती है तो वह वर्ल्ड कप क्वालीफायर में बड़ा उलटफेर कर सकती है. वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो उन्होंने अपने पहले मैच में यूएई को 39 रनों से धोया था.

Undefined
World cup qualifiers 2023 points table: जिम्बाब्वे और ओमान रेस में सबसे आगे, जानें बाकी टीमों का हाल 3
ओमान ग्रुप-बी के टॉप पर

वहीं एक नजर ग्रुप-बी पर डालें तो यहां हर किसी को हैरान करते हुए ओमान की टीम टॉप पर पहुंच गई है. जी हां, इस टीम ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को दो दूसरे मैच में यूएई को शिकस्त दी. ग्रुप बी में ओमान और आयरलैंड के अलावा श्रीलंका व स्कॉटलैंड की टीमें भी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इनमें से कौन सी तीन टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. श्रीलंका और स्कॉटलैंड ने अभी तक 1-1 मैच खेला है और दोनों टीमों को इस दौरान जीत मिली है, वहीं आयरलैंड अपने दो मैच गंवा चुका है. आइरिश टीम का जीत का खाता अभी तक नहीं खुला है.

Undefined
World cup qualifiers 2023 points table: जिम्बाब्वे और ओमान रेस में सबसे आगे, जानें बाकी टीमों का हाल 4
Also Read: IND vs PAK फुटबॉल मैच के दौरान भिड़े भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, कोच को मिला रेड कार्ड, जानें क्या रही वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें