अब पूरी दुनिया में छाएगा T20 World Cup का खुमार, ICC कर रही है बहुत बड़ी प्लानिंग
T20 वर्ल्ड कप एक, दो या 10 नहीं पूरी 20 टीमें मुकाबला करती दिख सकती हैं और इसकी शुरूआत 2024 के वर्ल्ड कप से देखने को मिल सकता है.
T20 World Cup: भारत में कोरोना के दूसरी लहर के कारण आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड (IPL 2021 Suspended) कर दिया गया है. आईपीएल 2021 के सस्पेंड होने के बाद भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर सवालिया निशान लग गया है. सबके मन में अब यही सवाल उठ रहा है कि भारत टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा कि नहीं. वहीं इन सबके बीच टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक अच्छी खबर आयी सामने आयी है कि अब टी20 का खुमार पूरे विश्व पर छाने वाला है.
ICC कर रही है बहुत बड़ी प्लानिंग
ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट है कि माने तो T20 वर्ल्ड कप एक, दो या 10 नहीं पूरी 20 टीमें मुकाबला करती दिख सकती हैं और इसकी शुरूआत 2024 के वर्ल्ड कप से देखने को मिल सकता है. ICC टी20 विश्व कप का विस्तार कर इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 20 करने पर विचार कर रहा है. ICC ने लंबे समय तक T20 प्रारूप को खेल के विस्तार के रूप में देखा है. वहीं ICC ने पहले ही अपनी महिला प्रतियोगिताओं में टीमों की संख्या बढ़ाने की अपनी योजना की पुष्टि कर दी है.
बता दें कि इस साल भारत में टी-20 विश्व कप होने वाला है. इस साल आयोजित होने वाले इस विश्व कप में भारत समेत दुनिया की 16 टीमें हिस्सा लेनेा वाली हैं. वहीं ICC द्वारा 50 ओवर के विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या के विस्तार की संभावना पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. 2019 में विश्व कप को 14 से घटाकर 10 टीमों में कर दिया गया था. ICC ने 50 ओवरों के विश्व कप में टीमों की संख्या में कटौती की है 2007 में 16 से, 2011 और 2015 में 10 और 2019 में 10 कर दी थी.
रिपोर्ट में कहा गया कि ICC ने हाल के सालों में वनडे वर्ल्ड कप की टीमों की संख्या में लगातार कमी की है. उसने ये कदम ब्रॉडकास्टर्स की डिमांड को देखते हुए उठाया, जो छोटे फॉर्मेट को ज्यादा तवज्जो दे रहे थे. यह भी प्रासंगिक हो सकता है कि 2017 में ‘बिग थ्री’ की शक्तियों को वापस लेने के बाद से अन्य देशों का प्रभाव बढ़ गया है.