17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलंपिक के बाद आईसीसी ने भी कोरोना की वजह से सभी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट किए स्थगित

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोविड-19 महामारी के कारण 30 जून से पहले होने वाले सभी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोविड-19 महामारी के कारण 30 जून से पहले होने वाले सभी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं. दुनिया भर में कोरोना वायरस से 21000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा ,‘‘दुनिया भर में यात्रा को लेकर पाबंदियों और मौजूदा माहौल में सेहत को लेकर चिंताओं को देखते हुए आईसीसी ने आगामी समीक्षा तक जून के आखिर तक सारे टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया है.

”आईसीसी ने कहा,‘‘खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हमें सभी संबंधित पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेना है. हमारा मानना है कि यह समझदारी भरा फैसला लेने का समय है. ” आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई के बीच होने हैं. आईसीसी पुरूष टी-20 विश्व कप ट्रॉफी टूर भी अप्रैल में नहीं होगा. आईसीसी ने कहा कि पुरूष टी-20 विश्व कप 2021 और विश्व कप 2023 क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों को लेकर लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है.

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज को रद्द कर दिया था. जबकि पूरे विश्व का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट रद्द ओलंपिक भी रद्द हो चुका है, अब यह अगले साल खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान का सबसे प्रचलित टूर्नामेंट PSL को अधूरा छोड़कर स्थगित करना पड़ा.

सिर्फ इससे खेल ही प्रभावित नहीं हुआ बल्कि कोरोना की वजह से रियाल मैड्रिड के पूर्व कोच की मौत हो गयी है. मेक्सिको फुटबाल लीग को अध्यक्ष भी इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

कोरोना पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए कई खिलड़ियों ने अपनी अपनी कुछ सैलेरी देने का फैसला किया है जिसमें प्रमुख नाम है पहलवान बजरंग पूनिया जो अपनी 6 माह की सैलेरी पीड़ित परिवारों को देंगे.

उल्लेखनीय है कि आज बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए पाँच पाँच लाख रुपये दान करने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें