ICC Ranking: रैंकिंग में बुमराह ऑन टॉप, कोहली और यशस्वी ने भी लगाई छलांग

ICC Ranking: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा बरकारर रखा है. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह 2 पायदान चढ़ते हुए नंबर एक पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 20 में वापस आ गए हैं.

By Anant Narayan Shukla | November 27, 2024 3:46 PM

ICC Ranking: पर्थ टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने केवल कप्तानी ही नहीं की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए शानदार 5 विकेट निकाले. उनकी गेंदबाजी का दबदबा ऐसा रहा कि कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरी पारी में भी बुमराह ने तीन विकेट लेकर भारत की जीत का आधार तय कर दिया. इस मैच में कुल 8 विकेट लेने वाले कप्तान जसप्रीत को इसका फल मिला है. वे आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में दो पायदान चढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. 

जसप्रीत बुमराह अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैकिंग पर पहुंच चुके हैं. वे 883 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर द. अफ्रीका के कैगिसो रबाडा हैं, जिनकी रेटिंग 872 है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 860 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं. जसप्रीत के अलावा रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा भी टॉप 10 रैंकिंग में हैं.

ICC टेस्ट रैकिंग- गेंदबाज

स्थानखिलाड़ीदेशरेटिंग
1जसप्रीत बुमराहभारत883
2कैगिसा रबाडाद. अफ्रीका872
3जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया860
4रविचंद्रन अश्विनभारत807
5प्रभात जयसूर्याश्रीलंका801
6पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया796
7रवींद्र जडेजाभारत794
8नाथन लियोनऑस्ट्रेलिया782
9नोमान अलीपाकिस्तान759
10मैट हेनरीन्यूजीलैंड750
Yashasvi jaiswal celebrates his century at perth. Image: pti

यशस्वी पहली बार दूसरे स्थान पर, विराट की टॉप 20 में वापसी

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी भारतीय बल्लेबाजों का जलवा दिख रहा है. युवा यशस्वी जायसवाल दो पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. यशस्वी ने इस कैलेंडर ईयर में 1280 रन बनाए हैं. यशस्वी ने इस साल अब तक 2 दोहरा शतक और एक शतक लगाया है. शानदार पारियों की बदौलत यशस्वी 2 पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. यशस्वी को 825 की रेटिंग प्राप्त हुई है, जबकि पहले पायदान पर काबिज जो रूट 903 रेटिंग के साथ काफी आगे हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अपनी 14 पारियों में असफल रहे थे. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में रन न बना पाने के कारण विराट रैकिंग में टॉप 20 से भी बाहर हो गए थे. लेकिन पर्थ टेस्ट में विराट ने भी वापसी करते हुए शानदार शतक बनाया. इस शतक की बदौलत ‘किंग कोहली’ भी 7 पायदान चढ़कर 13 वीं रैंक पर पहुंच गए हैं. विराट और यशस्वी के अलावा ऋषभ पंत छठवें और शुभमन गिल 1 स्थान पिसलकर 17वें स्थान पर हैं. 

ICC टेस्ट रैंकिंग- बल्लेबाज

स्थानखिलाड़ीदेशरैंकिंग
1जो रूटइंग्लैंड903
2यशस्वी जायसवालभारत825
3केन विलियम्सनन्यूजीलैंड804
4हैरी ब्रुकइंग्लैंड778
5डेरिल मिचेलन्यूजीलैंड743
6ऋषभ पंतभारत736
7स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया726
8सऊद शकीलपाकिस्तान724
9कमिंदु मेंडिसश्रीलंका716
10ट्रेविस हेडऑस्ट्रेलिया713

Next Article

Exit mobile version