13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Ranking: आईसीसी ने टीम इंडिया से 6 घंटे में ही छीन लिया नंबर वन का ताज, टेस्ट रैंकिंग में हुई भारी गड़बड़ी

आईसीसी की जारी अपडेट के मुताबिक भारत पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की जगह शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गया था. रैंकिंग में शाम में हुई अपडेट के बाद भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया. भारत के नाम 115 रेटिंग अंक है जबकि ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है.

आईसीसी ने टीम इंडिया को ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचा दिया, लेकिन 6 घंटे के अंदर ही उसका ताज छीन भी लिया. सुबह जब टेस्ट रैंकिंग जारी हुई, तब आईसीसी ने भारत को टेस्ट में नंबर वन को पोजिशन दिया. वनडे और टी20 में पहले से ही नंबर वन टीम इंडिया, तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंच गयी. लेकिन 6 घंटे बाद आईसीसी ने रैंकिंग को फिर से अपडेट किया, जिसमें टीम इंडिया नंबर दो पर पहुंच गयी.

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

आईसीसी की जारी अपडेट के मुताबिक भारत पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की जगह शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गया था. रैंकिंग में शाम में हुई अपडेट के बाद भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया. भारत के नाम 115 रेटिंग अंक है जबकि ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है. 107 रेटिंग अंक के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर है. जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 102 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

भारत टी20 और वनडे में नंबर वन

भारत पहले से ही टी20 प्रारूप की शीर्ष टीम है जबकि पिछले महीने न्यूजीलैंड को एकदिवसीय शृंखला में 3-0 से हराकर टीम ने 50 ओवर प्रारूप के रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था.

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

व्यक्तिगत रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नागपुर में खेले गये शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाने के बाद पुरुष टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए तो वहीं घुटने की चोट के कारण लगभग पांच महीने बाद टीम में वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जडेजा अपने हरफनमौला खेल के बूते इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने थे. अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 15 विकेट झटके थे जिसे भारत ने तीन दिन के अंदर जीता था. अश्विन ने दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट जबकि पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. 36 साल का यह गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से 21 रेटिंग अंक पीछे है.

बुमराह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर

भारत के अन्य गेंदबाजों में चोट कारण पिछले साल सितंबर से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है.

बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा को दो स्थान का फायदा

बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नागपुर में शतकीय पारी खेलने का फायदा हुआ और वह 10वें से आठवें पायदान पर पहुंच गये हैं. कार दुर्घटना के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है. वह सातवें स्थान पर हैं.

अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में सातवें स्थान पर

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने शुरुआती टेस्ट में 84 रन की पारी खेली जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें