Loading election data...

ICC Rankings : टी20 रैंकिंग में मलान का दबदबा, विराट नंबर पांच पर, देखें टॉप 10

ICC Rankings : आईसीसी ने टी20 को लेकर ताजा रैंकिंग जारी किया है. ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब भी अपने स्थान पर जमे हुए हैं. कोहली लंबे समय से नंबर पांच पर बरकरार हैं. जबकि टीम इंडिया की ओर से टॉप 10 में एक और बल्लेबाज केएल राहुल बने हुए हैं. राहुल 6ठे स्थान पर पहुंच गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 5:48 PM

ICC Rankings : आईसीसी ने टी20 को लेकर ताजा रैंकिंग जारी किया है. ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब भी अपने स्थान पर जमे हुए हैं. कोहली लंबे समय से नंबर पांच पर बरकरार हैं. जबकि टीम इंडिया की ओर से टॉप 10 में एक और बल्लेबाज केएल राहुल बने हुए हैं. राहुल 6ठे स्थान पर पहुंच गये हैं.

कोहली के 762 अंक हैं और वह इंग्लैंड के डेविड मलान (888 अंक), ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (830 अंक), पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (828 अंक) और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे (774 अंक) से पीछे हैं.

Also Read: धौनी के विंटेज कार कलेक्शन में शामिल हुआ Ford Mustang, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

राहुल 743 अंक से छठे स्थान पर हैं और ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं. राहुल और कोहली शीर्ष 10 में शामिल दो भारतीय बल्लेबाज हैं. कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की गेंदबाजों और ऑल राउंडर की शीर्ष 10 सूची में शामिल नहीं है. वनडे रैंकिंग में कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पांच में बने हुए हैं और आजम के बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल हैं और वह भी एक पायदान खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गये हैं. जबकि रविंद्र जडेजा ऑल राउंडरों की सूची में नौंवे स्थान पर हैं.

इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिस वोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरीं रैंकिंग पर पहुंचे. इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज डेविड विली और टॉम कुरेन को भी ताजा रैंकिंग अपडेट में फायदा हुआ है. विली 13 पायदान की छलांग से 37वें और कुरेन 20 पायदान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version