भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर तीन मैचों की शृंखला में 3-0 से हराने के बाद पुरुषों की एकदिवसीय टीम रैकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. कई शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया.
रैंकिंग में पाकिस्तान से चार रेटिंग अंक आगे भारत
भारत ने तीसरे वनडे में 119 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. यह विजय भारत की वनडे शृंखलाओं में लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके रेटिंग अंकों की संख्या 110 पर पहुंच गई है. वह अब चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान (106 अंक) से चार रेटिंग अंक आगे हो गया है. भारत ने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराया था. इस तरह से भारतीय टीम ने पिछले नौ वनडे मैच में से आठ में जीत दर्ज की है.
वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड टॉप पर
न्यूजीलैंड वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है. उसके 128 रेटिंग अंक है जबकि इंग्लैंड 119 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान चौथे स्थान पर बना हुआ है. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम अभी श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की शृंखला खेल रही है. पाकिस्तान इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ वनडे शृंखला खेलेगा जिससे उसके पास कुछ रेटिंग अंक हासिल करने का मौका रहेगा. भारत भी अगस्त में जिंबाब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला खेलेगा.
भारत रैंकिंग में अब केवल दो टीम से पीछे
भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में अब केवल दो टीम से पीछे है. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है. चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीका की टीम 101 रेटिंग अंक के साथ 6ठे, बांग्लादेश की टीम 98 अंकों के साथ 7वें स्थान पर बनी हुई है. 8वें नंबर पर श्रीलंका की टीम, 9वें स्थान पर वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम 10वें नंबर पर बनी हुई है. जिंबाब्वे की टीम रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि सूची में 20वें स्थान पर पापुआ न्यू गिनी की टीम बनी हुई है.