ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग के बादशाह बने केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ को भी हुआ बड़ा फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज टेस्ट बैटिंग रैकिंग्स की ताजा लिस्ट जारी कर दी है. इस रैकिंग्स में केन विलियमसन को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज टेस्ट बैटिंग रैकिंग्स की ताजा लिस्ट जारी कर दी है. इस रैकिंग्स में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह टेस्ट की बैटिंग रैकिंग्स में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. चौंकने वाली बात यह है कि आईपीएल के 16वें सीजन में चोटिल होने के बाद लगातार मैदान से बाहर चल रहे विलियमसन के 883 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं.
स्टीव स्मिथ विलियमसन से एक प्वाइंट दूर
स्टीव स्मिथ को भी रैंकिग में जबरदस्त फायदा हुआ है. वह 882 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं. अभी स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज खेल रहे हैं. वहीं वह कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में स्मिथ अगर एशेज के अगले मैच में बल्ले से कमाल करते हैं तो वह दूसरे स्थान से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे. वहीं रैकिंग में सिर्फ 1 भारतीय का नाम अभी तक शामिल है. वह अभी नौंवे स्थान पर बने हुए हैं.
अश्विन का गेंदबाजी में दबदबा कायम
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का जलवा रैंकिग में अब भी कायम है. भारत के अनुभवी स्पिनर आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं. अश्विन 860 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में दूसरे स्थान पर कायम हैं. वहीं टॉप-10 गेंदबाजी रैकिंग में अश्विन के अलावा 8वें स्थान पर जसप्रीत बुमराह और 9वें स्थान पर रवींद्र जडेजा कायम हैं.
आलराउंडरों की रैकिंग की बात करें तो यहां भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है. आलराउंडरों की रैकिंग में पहले स्थान पर रवींद्र जडेजा हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर आर अश्विन का कब्जा है.