16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Rankings: वनडे और टी20 में टीम इंडिया टॉप पर, टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बना ऑस्ट्रेलिया

ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे, टेस्ट और टी20 आई की ताजा रैंकिंग जारी की है. सफेद गेंद के दोनों प्रारूप में भारत नंबर वन पर बरकरार है, जबकि टेस्ट रैंकिंग में भारत को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया नंबर वन बना गया है. टेस्ट रैंकिंग में यही बस एक बदलाव देखने को मिला है.

ICC Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को टीमों की वार्षिक रैंकिंग पर अपडेट जारी किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट रैंकिेग में नंबर वन पर पहुंच गई है. जबकि भारत ने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों वनडे और टी20 आई में अपने नंबर वन का ताज बरकरार रखा है. आईसीसी के अनुसार पिछले बार के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अपनी उसी जीत के आधार पर भारत को पीछे छोड़ दिया है. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया था. इससे ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग में 124 अंक का सुधार हुआ. जबकि फाइनल में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया 120 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. तीसरे नंबर पर क्रिकेट का जनक इंग्लैंड 105 अंकों के साथ मौजूद है.

ICC टेस्ट रैंकिंग में केवल एक बदलाव

आईसीसी की टेस्ट रैंकिग में यह एक मात्र बदलाव है. टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका (103) चौथे, न्यूजीलैंड (96) पांचवें, पाकिस्तान (89) छठे, श्रीलंका (83) सातवें, वेस्टइंडीज (82) आठवें और बांग्लादेश (53) नौवें नंबर पर है. दसवें नंबर पर 23 अंकों के साथ जिम्बाब्वे है. रैंकिंग अपडेट मई 2021 के बाद टीमों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. मई 2021 और मई 2023 के बीच के सभी परिणामों को इसमें शामिल किया गया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीत भी शामिल है. विराट कोहली की अगुवाई में 2021 में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की शानदार सीरीज जीत इस रैंकिंग अवधि का हिस्सा नहीं है.

रैंकिंगटीम का नामरेटिंग
1.ऑस्ट्रेलिया124
2.भारत120
3.इंग्लैंड105
4.दक्षिण अफ्रीका103
5.न्यूजीलैंड96
6.पाकिस्तान89
7.श्रीलंका83
8.वेस्टइंडीज82
9.बांग्लादेश53
10.जिम्बाब्वे23
ICC Test Ranking

T20 World Cup: केएल राहुल की जगह पंत और सैमसन को चुने जाने की असल वजह, अगरकर ने खोला राज

T20 World Cup टीम में चयन के बाद IPL में कैसा रहा स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन, जानें

ODI और T20I रैंकिंग में टॉप पर टीम इंडिया

टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि भारत सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में टॉप पर बना हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप के सभी दस मुकाबले जीतने के बाद फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने (122) ऑस्ट्रेलिया से छह रेटिंग अंकों की बढ़त के साथ अपने नंबर वन का स्थान बरकरार रखा है. तीसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका (112) ने ऑस्ट्रेलिया से केवल चार रेटिंग अंकों का अंतर कम है. पाकिस्तान (106) और न्यूजीलैंड (101) टॉप पांच में हैं.

रैंकिंगटीम का नामरेटिंग
1.भारत122
2.ऑस्ट्रेलिया116
3.दक्षिण अफ्रीका112
4.पाकिस्तान106
5.न्यूजीलैंड101
6.इंग्लैंड95
7.श्रीलंका93
8.बांग्लादेश86
9.अफगानिस्तान80
10.वेस्टइंडीज69
ICC ODI Ranking

T20I में सातवें नंबर पर पहुंचा पाकिस्तान

वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर मौजूद श्रीलंका (93) अब छठे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड (95) से केवल दो रेटिंग अंक पीछे है. बांग्लादेश (86), अफगानिस्तान (80) और वेस्टइंडीज (69) शीर्ष 10 में हैं. अपडेटेड टी20 आई रैंकिंग में भारत (264) बाकी टीमों से काफी आगे हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (257), तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड (252) से केवल पांच अंक आगे है. दक्षिण अफ्रीका (250) दो स्थान ऊपर उठकर छठे से चौथे स्थान पर आ गया है. पाकिस्तान (247) दो स्थान गिरकर सातवें स्थान पर है.

रैंकिंगटीम का नामरेटिंग
1.भारत264
2.ऑस्ट्रेलिया257
3.इंग्लैंड252
4.दक्षिण अफ्रीका250
5.न्यूजीलैंड250
6.वेस्टइंडीज249
7.पाकिस्तान247
8.श्रीलंका232
9.बांग्लादेश231
10.अफगानिस्तान217
ICC T20I Ranking

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें