अभिषेक शर्मा का ICC ने भी माना लोहा, ताजा रेटिंग में लगाई 38 रैंक की छलांग, पहुंचे इस नंबर पर

ICC Ratings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अभिषेक शर्मा की धूम मची हुई है. उन्होंने टी20 में बैट्समैन की रैंकिंग में 38 पायदान की छलांग लगाई है.

By Anant Narayan Shukla | February 5, 2025 2:45 PM

ICC Ratings: रविवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने शतक लगाकर तहलका मचा दिया. उनकी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने मैच के साथ सीरीज पर भी 4-1 से कब्जा कर लिया. अपने शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बुधवार को ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में भी बड़ी छलांग लगाई.

24 वर्षीय अभिषेक ने नवीनतम ICC रैंकिंग में 38 पायदान की छलांग लगाई और 40वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए. अभिषेक ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 829 अंकों के साथ अपने साथी तिलक वर्मा को पछाड़ दिया. तिलक वर्मा (803) इस सूची में अब तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं. वहीं 855 रेटिंग अंकों के साथ ट्रैविस हेड पहले स्थान पर हैं. अभिषेक शर्मा ने टॉप 10 में जगह बनाई तो सीधे दूसरे नंबर पर ही पहुंच गए. 

बाएं हाथ के इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने 54 गेंदों में 135 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. अभिषेक ने 37 गेंदों में शतक के दौरान 13 छक्के लगाते हुए T20I में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया. इसके साथ ही यह शतक T20I में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज स्कोर है. अभिषेक ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा. उन्होंने केवल 3 रन देकर 2 विकेट भी झटके. ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों  से हराकर बड़ी जीत दिलाई.

अन्य टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करें तो सभी को अपने स्थान में एक अंक की गिरावट देखने को मिली है. फिल साल्ट 798 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव 738 की रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं. यशस्वी जायसवाल 12 वें नंबर पर खिसक गए हैं. रुतुराज गायकवाड़ भी पांच स्थान खिसककर 21वें नंबर पर खिसक गए हैं. 

वहीं गेंदबाजी के मोर्चे पर, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपने 14 विकेट और प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार के दम पर तीन स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके शानदार फॉर्म को मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया.

Next Article

Exit mobile version