Champions Trophy: आतिफ असलम की आवाज में चैंपियंस ट्रॉफी का गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो

Champions Trophy: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आतिफ असलम की आवाज में आधिकारिक गाना रिलीज कर दिया है.

By Anant Narayan Shukla | February 7, 2025 3:43 PM
an image

Champions Trophy: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आधिकारिक गाने को रिलीज कर दिया है. आईसीसी ने शुक्रवार को अपना नया गाना “जीतो बाजी खेल के” जारी किया, जिसमें पाकिस्तान के मशहूर गायक आतिफ असलम भी शामिल हैं. इस गाने का वीडियो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है.

इस गाने का संगीत निर्माण अब्दुल्ला सिद्दीकी ने किया है, जबकि इसके बोल अदनान धूल और असफंदयार असद ने लिखे हैं. म्यूजिक वीडियो में पाकिस्तान की समृद्ध और रंगीन संस्कृति को दर्शाया गया है, जिसमें इसकी गलियों, बाजारों और स्टेडियमों को दिखाया गया है, जो वहां के लोगों के क्रिकेट प्रेम और जुनून को बखूबी दर्शाते हैं. खेल की भावना और उत्साह को समर्पित यह गाना अब विभिन्न वैश्विक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

आतिफ असलम ने गाने के रिलीज के बाद कहा, “मुझे क्रिकेट से गहरा लगाव है, और मेरा सपना हमेशा एक तेज गेंदबाज बनने का था. इस खेल के प्रति मेरे जुनून और समझ ने मुझे दर्शकों के उत्साह, जोश और एक प्रशंसक होने की भावना से जोड़ दिया है. मैं हमेशा मैचों का बेसब्री से इंतजार करता था, खासकर भारत-पाकिस्तान मुकाबलों का, जो भावनाओं और रोमांच से भरपूर होते हैं. यही वजह है कि आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं.”

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक किया जाएगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेंगे. भारत अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेल रहा है, जबकि अन्य टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेंलेगी. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी.

शेन वार्न के खिलाफ शतक, विश्वकप में टीम के अहम मैच से पहले इस्तीफा, चैंपियंस ट्रॉफी के इस रेफरी की दिलचस्प कहानी

AUS vs SL: बीच मैदान खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत, बल्लेबाज तीन बार बचते-बचते आखिरकार गिरा, Video

Exit mobile version