Loading election data...

ICC Rankings: अश्विन की टेस्ट रैकिंग में बादशाहत कायम, Virat Kohli को भी हुआ बड़ा फायदा

ICC Latest Rankings, R Ahswin and Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने लेटेस्ट रैकिंग्स जारी कर दी है. इस रैकिंग्स में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नंबर वन की बादशाहत कायम रखी है. वहीं विराट कोहली को भी 8 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

By Saurav kumar | March 15, 2023 4:04 PM
an image

ICC Latest Rankings, Ahswin and Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैकिंग्स जारी कर दी है. आईसीसी ने बुधवार को रैकिंग्स को अपडेट किया है. वहीं इस बार भी भारत के स्टार आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट बॉलिंग रैकिंग्स मे बादशाहत कायम रही है. दरअसल, पिछले हफ्ते एंडरसन के साथ 859 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ संयुक्त रूप से नंबर वन टेस्ट बॉलर रहे अश्विन अब 10 प्वाइंट आगे निकल गए हैं. अश्विन के अब 869 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं. अश्विन के अलावा भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी रैकिंग में फायदा हुआ है और वह 8 पायदान की लंबी छलांग के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

विराट ने लगाई लंबी छलांग

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में अहमदाबाद में 186 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. इस पारी के बाद ही अश्विन को रैकिंग्स में भी फायदा हुआ और वह 8 अंकों की छलांग के साथ 705 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी एक अंक का फायदा हुआ है और वह अब टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में 739 प्वाइंट के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.   


अश्विन की बादशाहत कायम

भारत के स्टार आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस सीरीज में भारत की ओर से 25 विकेट अपने नाम किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उनके रैकिंग्स में भी हुआ है. अश्विन 869 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 859 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. वहीं टॉप टेन टेस्ट बॉलिंग लिस्ट में अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह 7वें और रवींद्र जडेजा 9वें स्थान पर मौजूद हैं.  रेनिंग कैंप चला रही है. इसी कैंप में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जमकर नेट

Also Read: IND vs AUS ODI Live Streaming: वानखेड़े स्टेडियम में होगा पहला वनडे मुकाबला, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव

Exit mobile version