लसिथ मलिंगा के लिए ICC ने शेयर किया यह जानदार वीडियो, लिखा- हैप्पी रिटायरमेंट यॉर्कर किंग, Video

आईसीसी ने 38 वर्षीय "यॉर्कर किंग" के लिए जो वीडियो साझा किया, इसमें श्रीलंका की जर्सी में उनके कुछ बेहतरीन यॉर्कर दिखाए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2021 2:41 PM
an image

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. तेज गेंदबाज को खतरनाक यॉर्कर फेंककर बल्लेबाजों के पैर की उंगलियों को कुचलने और स्टंप को उड़ाने के लिए जाना जाता था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर “यॉर्कर किंग” को याद किया. एक वीडियो में मलिंगा के सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर का एक असेंबल दिखाया गया है, जो उस प्रतिष्ठित स्लिंगिंग एक्शन के साथ दिया गया है.

आईसीसी ने इस वीडियो के कैप्शन में “किंग ऑफ द यॉर्कर” लिखा है. आईसीसी ने 38 वर्षीय “यॉर्कर किंग” के लिए जो वीडियो साझा किया, इसमें श्रीलंका की जर्सी में उनके कुछ बेहतरीन यॉर्कर दिखाए गए हैं. क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करते हुए मलिंगा ने ट्विटर पर लिखा कि उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरी यात्रा में मेरा साथ दिया. मैं आने वाले वर्षों में युवा क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हूं.

Also Read: मलिंगा की पत्नी तानिया की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड अभिनेत्रियां फेल, ऐसी है यॉर्कर किंग की लव स्टोरी

उनके अंतरराष्ट्रीय साथी श्रीलंकाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा ने मलिंगा को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया कि एक शानदार करियर के लिए बधाई. श्रीलंका और विश्व क्रिकेट में आपका योगदान हमेशा याद किया जायेगा. आपके साथ खेलकर बहुत खुशी हुई. अब से आप जो करने का फैसला करते हैं, उसमें शुभकामनाएं.

मुंबई इंडियंस में उनके कप्तान रहे रोहित शर्मा ने ट्वीट किया कि माली, आप एक चैंपियन क्रिकेटर रहे हैं. आपके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं. मलिंगा के एमआई टीम के साथी जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट किया कि एक शानदार करियर के लिए बधाई, माली. और भविष्य की हर चीज के लिए शुभकामनाएं. आपके साथ खेलना खुशी की बात थी.

Also Read: T20 WC टीम में अनदेखी के बाद यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जतायी ऐसी इच्छा

मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 226 वनडे, 84 टी20 इंटरनेशनल (टी20ई) और 30 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट में 101 विकेट लिये हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में मलिंगा ने 338 विकेट हासिल किये हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 107 विकेट मलिंगा के नाम है. आईपीएल की बात करें तो इसमें उन्होंने 115 विकेट चटकाए हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version