18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Team India को टेस्ट टीम की रैंकिंग में ICC ने दिखाया Number 1, अब तकनीकी गड़बड़ी के लिए मांगी माफी

ICC Team Rankings: आईसीसी को एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी, जब कुछ समय के लिए टीम इंडिया को नंबर वन टेस्ट टीम दिखाया गया. बाद में आईसीसी ने उस गलती को सुधारते हुए ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट की नंबर वन टीम बरकरार रखा. आईसीसी ने इसके लिए माफी भी मांगी है.

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टीमों की रैंकिंग में भारत को पहले नंबर पर पहुंचा दिया, जिसके बाद मीडिया घरानों ने खबरें चलायी कि भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन गया. हालांकि करीब 6 घंटे बाद आईसीसी ने अपनी गड़बड़ी सुधारते हुए फिर से ऑस्ट्रेलिया को रैंकिंग में नंबर वन टीम बना दिया. बाद में आईसीसी ने उस तकनीकी गड़बड़ी के लिये माफी मांगी है.

आईसीसी की वेबसाइट पर हुई गलती

आईसीसी की इस गलती के बाद ऐसा माना जाने लगा कि रोहित शर्मा की टीम ने नागपुर में पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया पर पारी और 132 रन की जीत के बाद रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. गुरुवार को हालांकि खेल की वैश्विक संचालन संस्था ने अपनी गलती स्वीकार की और एक बयान में कहा कि आईसीसी स्वीकार करता है कि 15 फरवरी 2023 को कुछ समय के लिए भारत को तकनीकी गलती के कारण आईसीसी की वेबसाइट पर नंबर एक टेस्ट टीम दिखा दिया गया था.

Also Read: रोहित शर्मा ने विराट कोहली के कप्तानी के दिनों को किया याद, कहा- उनसे एक बहुत बड़ी बात सीखी है
गुरुवार को दूसरे टेस्ट में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी के बयान में कहा गया कि किसी भी तरह की असुविधा के लिये हमें खेद है. रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम जिम्बाब्वे की वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के बाद से आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है. बयान के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया 17 जनवरी को शुक्रवार से दिल्ली में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नंबर एक टीम के तौर पर उतरेगा जिसमें उसमें 126 रेटिंग अंक हैं जिससे वह भारत के 115 अंक से 11 अंक ऊपर है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में भारत शामिल 

इसके अनुसार भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में जुटा है. ऑस्ट्रेलिया भी इसके फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है जो सात से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जायेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया इस समय सबसे ऊपरी पायदान पर है. जबकि, भारत दूसरे नंबर पर है. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हरा देगा, तक वह फाइनल का दावेदार बन जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें