ICC T20 Ranking: रेणुका सिंह गेंदबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान, दीप्ति शर्मा सातवें नंबर पर बरकरार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने महिलाओं के टी-20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. भारत की गेंदबाज रेणुका सिंह को इस रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा मिला है. वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा नंबर सात पर पहले की तरह ही बरकरार हैं. पांच स्थान के फायदे के साथ रेणुका 13वें स्थान पर पहुंच गयी हैं.

By AmleshNandan Sinha | September 13, 2022 7:11 PM

दुबई : भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मंगलवार को जारी नवीनतम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में पांच पायदान की छलांग से 13वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. स्पिनर दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर बरकरार हैं. पिछले हफ्ते चेस्टर ली स्ट्रीट में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की नौ विकेट की हार के दौरान चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर किफायती गेंदबाजी करने वाली रेणुका के 612 रेटिंग अंक हैं.

दीप्ति शर्मा टॉप टेन में एक मात्र भारतीय

दीप्ति शर्मा शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज बनी हुई हैं जबकि ऑलराउंडर की सूची में भी वह चौथे स्थान पर बरकरार हैं. बल्लेबाजों की सूची में वह तीन पायदान ऊपर 33वें और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष चार पायदान ऊपर 75वें स्थान पर पहुंच गयीं. बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना (710 अंक) चौथे स्थान के साथ सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि शेफाली वर्मा (686) और जेमिमा रोड्रिग्स (624) क्रमशः छठे और 10 वें स्थान पर हैं.

Also Read: SLW vs INDW: दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से रौंदा
इंग्लैंड की सारा ग्लेन को भी मिला फायदा

इंग्लैंड की ऑलराउंडर सारा ग्लेन भारत के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद हमवतन सोफी एक्लेस्टोन के करीब पहुंच गयी हैं. सारा करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी करते हुए दूसरे स्थान पर हैं और बाएं हाथ की स्पिनर सोफी से सिर्फ 13 रेटिंग अंक पीछे हैं. इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले और एलिस कैप्सी की रैंकिंग में भी पहले मैच के बाद सुधार हुआ है.

इंग्लैंड की सोफिया को 13 स्थान का फायदा

सोफिया 44 गेंद में नाबाद 61 रनों की पारी से 13 पायदान ऊपर 44वें स्थान पर पहुंच गयी, जबकि एलिस 20 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेलकर 12 पायदान के फायदे से 52वें स्थान पर हैं. फ्रेया डेविस को नौ स्थान का फायदा हुआ है और वह गेंदबाजों की सूची में 59वें स्थान पर हैं.

Also Read: रोहित और विनेश को खेल रत्न, इशांत- दीप्ति शर्मा को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, जानें कौन-कौन है लिस्ट में

Next Article

Exit mobile version