ICC T20 Rankings: जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने लगायी बड़ी छलांग, शेफाली और मंधाना अपने स्थान पर बरकरार
ICC T20 Rankings: भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में बड़ी छलांग लगायी है. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधान अपने स्थान पर बरकरार हैं. जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलायी थी.
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष मंगलवार को जारी आईसीसी महिला टी20 आई रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में क्रमशः 11वें और 36वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. महिला टी-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ इन दोनों की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को जीत दिलायी. रोड्रिग्स ने नाबाद 52 रन बनाये और घोष ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली.
जेमिमा रोड्रिग्स हो दो स्थान का फायदा
जेमिमा रैंकिंग में 13वें से 11वें स्थान पर पहुंच गयी हैं, वहीं ऋचा घोष 42वें से 36वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. ऊंगली की चोट के कारण पहले मैच से चूकने वाली सलामी बल्लेबाज उप-कप्तान स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. मंधाना की सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा भी 10वें स्थान पर बरकरार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ एलिसा हीली की 55 रनों की पारी ने उन्हें दो पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है.
Also Read: WPL Auction 2023 Live: स्मृति मंधाना पर RCB ने की पैसों की बारिश, शैफाली वर्मा को दिल्ली ने खरीदा
नौवें स्थान पर पहुंची श्रीलंका की चमारी अटापट्टू
श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, जो टूर्नामेंट में अब तक 83 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. इसमें दक्षिण अफ्रीका पर यादगार जीत में 68 रनों की मैच विनिंग पारी भी शामिल है. वह एक स्थान की बढ़त के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान हेले मैथ्यूज (चार पायदान ऊपर 18वें स्थान पर), आयरलैंड के गैबी लेविस (दो पायदान ऊपर 22वें स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया के एलिसे पेरी (चार पायदान ऊपर 25वें स्थान पर) अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें इस अपडेट में फायदा हुआ है.
पाकिस्तान की कप्तान 30वें नंबर पर
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ नाबाद 68 रन बनाकर तीन स्थान आगे बढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्लो-ट्रायन (तीन पायदान ऊपर 37वें), इंग्लैंड की एलिस कैप्सी (13 पायदान ऊपर 38वें स्थान पर) और श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा (नौ पायदान ऊपर 43वें स्थान पर) ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है. गेंदबाजी रैंकिंग में, इंग्लैंड के स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका के नॉनकुलुलेको म्लाबा ने शीर्ष दो के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.