ICC T20 Rankings: रैंकिंग में रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर, केएल राहुल का विराट कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं. बाबर आजम के 805 अंक हैं. जबकि पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर बने हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2022 5:08 PM

भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल आईसीसी टी20 (ICC T20 Rankings) बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली (virat kohli) और रोहित शर्मा (rohit sharma) को पीछे छोड़ दिया है. केएल राहुल एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए. जबकि विराट कोहली 10वें और सीमित ओवरों की टीम के नये कप्तान रोहित 11वें स्थान पर बने हुए हैं. केएल राहुल के 729 अंक हैं. जबकि विराट कोहली के 657 और रोहित शर्मा के 645 प्वाइंट हैं.

बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम टॉप पर

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टॉप पर बने हुए हैं. बाबर आजम के 805 अंक हैं. जबकि पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर बने हैं. जिरवान के 798 अंक हैं. भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्कराम 796 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

Also Read: ICC ODI Rankings: विराट कोहली और रोहित शर्मा का आईसीसी रैंकिंग में धमाका, बाबर आजम नंबर वन

गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी टॉप 10 से बाहर

गेंदबाजी रैंकिंग में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 20वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह दो स्थान के नुकसान से 26वें पायदान पर हैं. वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. अकील 15 स्थान की छलांग के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. आलराउंडर और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर तीन स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऑलराउंडरों की सूची में 20 से भारतीय खिलाड़ी बाहर

आईसीसी टी20 ऑलराउंडर सूची में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टॉप 20 में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 265 प्वाइंट के साथ दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं. शाकिब अल हसन ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version