T20 WC Final: खचाखच भरे स्टेडियम में होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला, 100 फीसदी दर्शकों को मिलेगी एंट्री

कोरोना महामारी को देखते हुए यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में स्टेडियम में सीमित दर्शकों को ही स्टेडियम में एंट्री मिल रही है. स्टेडियम में वैसे ही दर्शकों को एंट्री दी जा रही है, जिसने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 4:41 PM
an image

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने हा रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार फाइनल मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा रहेगा. फाइनल मुकाबले में 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की अनुमति मिल गयी है.

कोरोना महामारी को देखते हुए यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में स्टेडियम में सीमित दर्शकों को ही एंट्री मिल रही है. स्टेडियम में वैसे ही दर्शकों को एंट्री दी जा रही है, जिसने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिये हैं.

Also Read: ENG vs NZ T20 WC: पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत, देखें किसका पलड़ा भारी

14 नवंबर को खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

मालूम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण टी20 वर्ल्ड कप को किया गया भारत से यूएई ट्रांसफर

टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला इस साल भारत में ही होना था, लेकिन तीसरी लहर और संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए टूर्नामेंट को भारत से यूएई में ट्रांसफर किया गया.

सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुआ भारत

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत ही यूएई में कर रहा है. लेकिन भारतीय टीम सुपर 12 मुकाबले से ही बाहर हो गया. भारत को पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया, तो दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भी भारत को हराया. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं.

Exit mobile version